ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ना और उनसे फाइन वसूलना कई बार पुलिसवालों (Police) को महंगा पड़ जाता है. आलम ऐसा होता कि उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. लेकिन अपनी वर्दी और ड्यूटी के लिए पुलिस के जवान कभी पीछे नहीं हटते हैं और बहादुरी से अपना फर्ज निभाते हैं. लेकिन अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिर पुलिसवालों के साथ हो रही ऐसी घटनाओं पर लगाम कब लगेगा. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला मामला महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) से सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्राफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police) को एक कार सवार ने एक किलोमीटर तक बोनट पर लेकर गाड़ी दौड़ता नजर आ रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्राफिक पुलिस के एक जवान ने एक कार को रोकने की कोशिश की. लेकिन कार का चालक रुकने की बजाय वहां से भागने की फिराक में था. जब ट्रैफिक पुलिस को यह अंदेशा हुआ तो वह कार के आगे जाकर खड़ा हो गया. लेकिन उसी दौरान कार चालक ने अपनी कार की रफ्तार और तेज कर दी और भागने लगा. इस दौरान पुलिसकर्मी कार की बोनट पर लटक गया और कार उसे एक किलोमीटर तक लेकर गई. Hyderabad: मरीज को बचाने के लिए पुलिसवाले ने लगाई 2 किलोमीटर की दौड़, ट्रैफिक में फंसी एम्बुलेंस को ऐसे निकाला बाहर, देखें VIDEO
वहीं, जब ट्रैफिक पुलिस का जवान अपनी जान बचाने के लिए कार की बोनट पर लटक रहा था. उसी दौरान कुछ रिक्शावालों की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने ट्रैफिक पुलिसवालें की जान बचाई. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक आबासाहेब सावंत पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामलें की जांच अब पिंपरी चिंचवड की पुलिस कर रही है.