हैदराबाद (Hyderabad) में एक पुलिसकर्मी (Police) ने कुछ ऐसा किया कि उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. एक पुलिसकर्मी ने अपनी तत्परता और सुझबुझ से एक मरीज की जान को बचाने में दो किलोमीटर तक दौड़ता रहा. दरअसल हैदराबाद के एबिड्स इलाके में एक पुलिसकर्मी की रोज की तरह ड्यूटी लगी थी. उसी दौरान पुलिसकर्मी की नजर ट्राफिक में फंसी एक एम्बुलेंस (Ambulance) पर पड़ी. एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंसी थी और उसके अंदर एक मरीज की हालत बेहद गंभीर थी. जिसे जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराना था. इस घटना की जानकारी जैसे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बाब्जी की पड़ी तो, उन्होंने एम्बुलेंस को जाम से बाहर निकालने का फैसला किया.
पुलिसकर्मी बाब्जी ने एम्बुलेंस के ड्राइवर से कहा कि मैं आगे-आगे दौड़कर ट्रैफिक क्लियर कराऊंगा और आप मेरे पीछे आना. अपनी कही हुई बात पर पुलिसकर्मी बाब्जी कायम रहे और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दौड़कर ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों को हटा रहे हैं. उनके पीछे मरीज को लेकर एम्बुलेंस चल रही है. पुलिसकर्मी बाब्जी ने एम्बुलेंस अस्पताल पहुंचाने के लिए दो किलोमीटर तक दौड़ते रहे. Viral Video: चलती ट्रेन के भीतर लड़के ने दिखाया गजब का स्टंट, Backflip कर रहे बच्चे का वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश.
देखें VIDEO:-
ప్రతి అడుగు ప్రజల కోసం,
మీ భద్రతే మాకు ముఖ్యం. pic.twitter.com/ze9ErLSft7
— హైదరాబాద్ సిటీ పోలీస్ Hyderabad City Police (@hydcitypolice) November 4, 2020
वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहा है. पुलिसकर्मी बाब्जी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि एम्बुलेंस जिसे मरीज को लेकर जा रही है. वो कौन है और कहां से आया है. उसकी बिमारी क्या है. लेकिन एक इंसानियत के नाते उन्होंने अपना फर्ज और वर्दी का मान बढ़ा दिया. उन्होंने इंसानियत की सराहनीय मिसाल कायम की है. जिसकी तारीफ हो रही है.