Attempt to derail goods train in Solapur: कानपुर और अजमेर के बाद अब महाराष्ट्र के सोलापुर में मालगाड़ी डिरेल की बड़ी साजिश रची गई. साजिश रचने वालों ने सोलापुर जिले के कुर्डुवाडी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का यह बड़ा बड़ा पत्थर रखा था. लेकिन लोको पायलट की सावधानी के चलते यह हादसा टल गया. नहीं तो माल गाड़ी डिरेल हो जाती. रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का अबादा पत्थर रखा गया है और वहां पर आरपीएफ की टीम जांच कर रही है. वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार ये घटना पिछले हफ्ते 4 सितंबर की हैं. जब उस रूट से एक मालगाड़ी कुर्डूवाडी रेलवे स्टेशन से करीब 700 मीटर दूर पर थी. रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा मिला. त्रियन वहांवहन पहुंचती कि इससे पहले ही ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम करने वाली टीम ने इस सीमेंट ब्लॉक को सबसे पहले देखा. जिसके तुरन्त बंद सीमेंट के ब्लाग को हटाने के बाद इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी. मामले में कुर्डूवाडी जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
सोलापुर में मालगाड़ी को पटरी से डिरेल की कोशिश:
कानपुर में बीते रविवार रात करीब 8.30 बजे प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के रेलवे ट्रैक पर रखे गैस सिलेंडर रखा गया था. जिससे ट्रेन टकराते हुए आगे निकल गई. वहीं अजमेर के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर सोमवार रात को सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो जगहों पर रेलवे ट्रैक पर लगभग एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक रखा गया था, ताकि ट्रेन को पटरी से उतारा जा सके. हालांकि, बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.