मुंबई: देश के कई हिस्सों में बीती रात लोग तब दहशत में आ गए, जब उन्होंने असमान उड़ती हुई अज्ञात वस्तु देखी. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार शाम आसमान में अज्ञात जलती हुई वस्तुएं के उड़ने और फिर जमीन पर गिरने की सूचना दी है. चंद्रमा से 9300 km प्रति घंटे की रफ्तार से कल टकराएगा ‘चीनी’ कचरा, बन जाएगा 66 फुट गहरा गड्ढा, सैकड़ों किलोमीटर तक फैलेगी धूल
विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि ये या तो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने वाले उल्कापिंड हो सकते हैं या रॉकेट बूस्टर के टुकड़े हो सकते हैं जो उपग्रह प्रक्षेपण के बाद गिर जाते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे चीनी रॉकेट के अवशेष होने का दावा किया गया है.
Chinese rocket stage re-enters Earth's atmosphere and burns up over the skies of India, causing some panic pic.twitter.com/XurtyFh5Be
— BNO News (@BNONews) April 2, 2022
पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि सिंधेवाही तहसील के लाडबोरी गांव में शाम करीब पौने आठ बजे ‘‘एल्यूमिनियम और स्टील की एक वस्तु’’ गिरी. जबकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आसमान से गिरती जलती हुई इन अज्ञात वस्तुओं की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. इस तरह के दृश्य महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला और जलगांव जिलों में शाम करीब साढ़े सात बजे और पड़ोसी मध्य प्रदेश के बड़वानी, भोपाल, इंदौर, बैतूल और धार जिलों में भी देखे गए.
#WATCH | Maharashtra: In what appears to be a meteor shower was witnessed over the skies of Nagpur & several other parts of the state. pic.twitter.com/kPUfL9P18R
— ANI (@ANI) April 2, 2022
उज्जैन स्थित जीवाजी वेधशाला के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह एक सामान्य घटना थी, जिसमें संभवतः उल्कापिंड शामिल थे. बड़वानी जिले के लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ चमकीली वस्तु को गिरते हुए देखा. भोपाल, इंदौर, बैतूल एवं धार जिलों में भी इस आकाशीय नजारे के दिखने की खबरें हैं.