मुंबई: कोरोना महामारी के मामले को लेकर लोगों के लिए राहत की बात है कि भारत में हर दिन मामले कम हो रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक अभी भी कह रहे हैं कि लोगों को इस महामारी से बचने की जरूरत हैं. क्योंकि अभी भी कोरोना महामारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं. कोरोना महामारी को लेकर खबर महाराष्ट्र से हैं राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे (Dadaji Bhuse) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को दी हैं.
मंत्री दादाजी भुसे ने लिखा मैंने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और जो मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें अपनी जांच करनी चाहिए. आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ, मेरा स्वास्थ्य बहुत अच्छा है. कोरोना को सफलतापूर्वक हराकर मैं जल्द ही आपकी सेवा में वापस आऊंगा. यह भी पढ़े: Devendra Fadnavis Corona Positive: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
दादाजी भुसे कोरोना संक्रमित:
माझी कोविड- १९ चाचणी पॉझिटिव्ह आली असून, माझ्या संपर्कात आलेल्यांनी कृपया तपासणी करून घ्यावी. आपणा सर्वांचे आशीर्वाद आणि शुभेच्छांमुळे माझी प्रकृती उत्तम आहे. कोरोनावर यशस्वी मात करून लवकरच मी आपल्या सेवेत रूजू होईन.
— Dadaji Bhuse (@dadajibhuse) December 29, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र में इसके पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, पूर्व सीएम व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवी समेत कई नेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. राहत की बात है कि सभी इलाज के बाद ठीक हुए हैं. सभी फिर से अपने काम पर लग गए हैं.