चंद्रपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले में एक नदी में चट्टानों के बीच फंसकर एक बाघ (Tiger) जख्मी हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गयी. एक वन अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाघ को बुधवार को यहां से करीब 27 किमी दूर स्थित कुनाड़ा गांव के पास सिरसा नदी में चट्टानों के बीच फंसा पाया गया था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि 35 फीट ऊंचे पुल से कूदने के कारण बाघ की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई.
उन्होंने बताया कि बाघ को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाघ पास रखे पिंजरे में घुसने में असफल रहा. पिंजरे को खींचने के प्रयास में बाघ के दातों में भी चोट आई. चंद्रपुर क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक एस वी रामाराव ने कहा गुरुवार को बाघ मृत पाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि जंगली जानवर का शिकार करने के बाद बाघ इस नदी में कूदकर आराम करने के लिए आया, जहां इन चट्टानों के बीच उसे चोट लग गयी.
A full-grown tiger dying after slipping into Sirana river of Chandrapur once again highlights the plight of wild animals getting killed due to lack of mitigation measures and government apathy. @Manekagandhibjp @MahaForest @PMOIndia pic.twitter.com/CMEzeJNXER
— Praveen Mudhokar (@praveenmudholka) November 7, 2019
#Maharashtra: A tiger died today after it fell into a river in Chandrapur yesterday. An operation to rescue it was underway for 24 hours. pic.twitter.com/vwAm4sGOXa
— ANI (@ANI) November 7, 2019
बुधवार को सूचना मिलने पर वन अधिकारी बचाव के लिए गए, लेकिन कम रोशनी के कारण बचाव अभियान रोकना पड़ा. अधिकारी ने कहा कि रात में बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कुछ वनकर्मियों को तैनात किया गया था. रामाराव ने कहा, "बाघ ने सुबह तक कोई गतिविधि नहीं दिखायी." उन्होंने कहा कि शव को पानी से बाहर निकाला गया. मौत का सही कारण शव परीक्षण के बाद पता चलेगा.