महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 6,555 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन के भीतर कोरोना के कारण 151 लोगों की मौतें हुईं. इसी के साथ महाराष्ट्र में अब COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,06,619 है. वहीं अब तक पूरे राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,822 है. कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 86,040 है. वहीं मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. इलाके में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 2,323 है, जिसमें 551 सक्रिय मामले और 86 मौतें शामिल हैं.
बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र में केवल एक दिन में 7,000 से अधिक नए मामले और 295 मौतें दर्ज हुई थी. वहीं दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दूसरे और देश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर है. रविवार को 24,850 नए मामले सामने आए, इसके बाद देश में कुल संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है. भारत दुनिया में तीसरे सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश रूस से केवल 399 मामले पीछे है.
Maharashtra reported 6,555 new COVID-19 cases and 151 deaths today, taking total number of cases to 2,06,619 and death toll to 8,822. Number of active cases stands at 86,040: State Health Department pic.twitter.com/3qrpHE8UfY
— ANI (@ANI) July 5, 2020
महाराष्ट्र में बंद पड़े होटल और रेस्टोरेंट को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि राज्य में होटल एवं रेस्तरां फिर से खोले जाने के बारे में निर्णय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को अंतिम रूप दिये जाने के बाद लिया जाएगा. होटल और लॉज के विभिन्न संघों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल उद्योग ने पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.