![महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के भाई कप्तान ने मजदूरों को पीटा, वीडियो वायरल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के भाई कप्तान ने मजदूरों को पीटा, वीडियो वायरल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/2020-01-14-3-1-380x214.jpg)
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मालिक (Nawab Malik) के भाई कप्तान मलिक (Kaptan Malik) द्वारा मजदूरों को पीटने का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह मुंबई के कुर्ला (Kurla) इलाके का हैं. जहां कुछ मजदूर खुदी हुई सड़क पर काम कर रहे थे. इस बीच नवाब मलिक के भाई वहां अचानक से पहुंचते हैं. इसके बाद वे वर्क आर्डर की बात कहने के बाद लोगों को पीटने लगते हैं.
मजदूरों के पिटाई का यह वीडियो को एक महिला पत्रकार ने ट्वीट करते हुए वीडियो को शेयर किया है. जिसमें देखा जा रहा है कि खुदी हुई सड़कों के बीच काम करने वाले मजदूरों के बीच कप्तान मालिक पहुंचते हैं. पहले वे उन मजदूरों के वर्क आर्डर की बात करते हैं. वर्क आर्डर नहीं बताने पर एक- एक करके मजदूरों को पीटने लगते हैं. यह भी पढ़े: शर्मनाक! मध्यप्रदेश में खुले में शौच करने पर दो दलित बच्चों को पीट-पीटकर हत्या, मायावती ने कहा-दोषियों को दी जाए फांसी
Cabinet minister and NCP leader Nawab Malik's brother Kaptan Malik's arrogance caught on camera. He was seen beating up labourers brutally in Mumbai. #NCP #NawabMalik #KaptanMalik#Mumbai #MahaVikasAghadi pic.twitter.com/wnyM8RXcn1
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) January 14, 2020
कप्तान मलिक का वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने इस पर सफाई दी हैं. उन्होंने कहा कि यह अलग-अलग कंपनी वाले मजदूर बिना अनुमति सड़कों को खोदकर काम करते हैं. जबकि उनके पास बीएमसी का परमिशन नहीं होता हैं. इसके बाद भी वे काम करते हैं. ऐसे कंपनी वाले बीएमसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मलिक ने इस वीडियो के बारे में भी बताया कि यह वीडियो करीब एक महीने पहले का है और मुंबई के कुर्ला इलाके का है. हालांकि उनके भाई मंत्री नवाब मलिक का इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं.