Mahakumbh 2025: महाकुंभ का भव्य समापन, संगम पर सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ की पूजा
Yogi Adityanath Perform Puja at Prayagraj | X

प्रयागराज: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महा कुंभ 2025 का भव्य समापन हुआ. इस ऐतिहासिक पर्व के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्रियों ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और अन्य मंत्रियों के साथ अरैल घाट-संगम में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर सभी ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई और महा कुंभ के सफल आयोजन के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया.

Video: प्रयागराज में सीएम योगी का स्वच्छता अभियान, अरैल घाट पर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश.

समापन से पहले सीएम योगी और उनकी कैबिनेट ने अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं, संतों, और सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महा कुंभ-2025 का सफल आयोजन जनभागीदारी का अनूठा उदाहरण है.

सीएम योगी ने शेयर की तस्वीरें

66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाया पुण्य स्नान

इस बार महा कुंभ में रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के दौरान लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर जीवन को पवित्र किया.

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ के समापन पर एक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने इसे "एकता का महायज्ञ" करार दिया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है.

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन को कुंभ की सफलता का श्रेय देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके सफल नेतृत्व का यह परिणाम है कि महा कुंभ-2025 ने सुरक्षा, स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन के नए मानक स्थापित किए. 45 दिनों तक चले इस महास्नान में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं. यह आयोजन पूरी दुनिया को 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना से जोड़ता है."

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आभार संदेश

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा, "मैं उन सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महा कुंभ में आकर इसे दिव्य और भव्य बनाया. सफाईकर्मियों, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और सभी कर्मियों का योगदान अमूल्य रहा. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में यह कुंभ एक ऐतिहासिक आयोजन बना."