MAHA TET Result 2025 Out at mahatet.in: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (Maharashtra State Examination Council) यानी एमएससीई (MSCE) ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (Maharashtra Teacher Eligibility Test) (MAHA TET) 2025 के अंतरिम परिणाम (Interim Results) आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो पिछले वर्ष 23 नवंबर को आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब पोर्टल mahatet.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं. परिणाम घोषित करने के साथ ही परिषद ने उम्मीदवारों को उनके प्रोविजनल स्कोर के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक विशेष विंडो भी सक्रिय कर दी है. यह भी पढ़ें: Rajasthan 4th Grade Result 2025 Out: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, rssb.rajasthan.gov.in पर ऐसे करें मेरिट चेक
कैसे चेक करें अपना MAHA TET 2025 स्कोरकार्ड?
परिणाम पेपर 1 (प्राथमिक शिक्षक पद के लिए) और पेपर 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक पद के लिए) दोनों के लिए उपलब्ध हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले in पर लॉगिन करें.
- लॉगिन प्रक्रिया: होमपेज पर 'Candidate Login' या 'MAHA TET 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें.
- क्रेडेंशियल दर्ज करें: अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- स्कोरकार्ड देखें: लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर रिजल्ट लिंक दिखाई देगा. इसे खोलें और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि: 21 जनवरी
यदि किसी उम्मीदवार को अपने अंतरिम अंकों या उत्तर कुंजी में कोई विसंगति नजर आती है, तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है.
- समय सीमा: आपत्ति विंडो 21 जनवरी 2026, शाम 6:00 बजे तक खुली रहेगी.
- महत्वपूर्ण निर्देश: परिषद ने स्पष्ट किया है कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी. पोस्ट या ईमेल के जरिए भेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. सभी वैध आपत्तियों की समीक्षा के बाद, फरवरी 2026 में अंतिम परिणाम और मेरिट लिस्ट जारी होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: IBPS PO और SO फाइनल रिजल्ट 2025 जारी, ibps.in पर ऐसे देखें परिणाम, जानें चेक करने का पूरा प्रोसेस
क्वालीफाइंग क्राइटेरिया और प्रमाण पत्र की वैधता
MAHA TET पास करने के लिए उम्मीदवारों को राज्य द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य है:
- सामान्य वर्ग (General): 60 प्रतिशत (150 में से 90 अंक)
- आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PwD): 55 प्रतिशत (150 में से 83 अंक)
सफल उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जो महाराष्ट्र के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए अनिवार्य है. गौरतलब है कि 2021 के सरकारी फैसले के बाद, अब MAHA TET प्रमाण पत्र आजीवन (Lifetime) मान्य है, यानी एक बार सफल होने के बाद उम्मीदवारों को दोबारा इस परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं होगी.













QuickLY