मध्यप्रदेश: सूखे से बचने के लिए मध्यप्रदेश के लोगों ने मेंढक और मेंढकी की शादी करवाई, ताकि इंद्र देव प्रसन्न हो जाए और अच्छी बारिश हो. इस बार मध्यप्रदेश में इतनी ज्यादा बारिश हुई कि वहां भयानक बाढ़ आ चुकी है. इस आपदा से बचने के लिए वहां के लोगों ने कुछ ऐसा तरीका निकाला है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. जी हां मध्यप्रदेश के लोगों ने अच्छी बारिश के लिए पहले तो मेंढक-मेंढकी की शादी करवाई और अब बारिश रोकने के लिए उनका तलाक करवाया. इंद्र देवता को खुश करने के लिए मेंढक मेंढकी की शादी 19 जुलाई को कराई गई थी. लेकिन अब भयावह बारिश से बचने के लिए उनका तलाक करवाया. बता दें कि 11 सितंबर तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 26 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. रविवार को भोपाल में हुई बारिश ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
पिछले 24 घंटों में भोपाल में 48 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई है. ज्यादा पानी भर जाने की वजह से भोपाल कलियासोत बांध और भदभदा बांध के दो द्वार खोले गए हैं. कोलार बांध के गेट भी तीन साल बाद खोले गए थे. बुधवार 11 सितंबर को भारी बारिश के बाद भोपाल की निचली बस्तियों में पानी भर गया. क्षेत्र में अधिक बारिश से बचने के लिए इंद्रपुरी क्षेत्र के ओम शिव सेवा शक्ति मंडल के सदस्यों ने बुधवार शाम को मेंढकों तलाक करवा दिया.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में आफत की बारिश: भोपाल समेत 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे भारी
समारोह के दौरान मंत्रों का जाप किया गया और मेंढकों को अलग किया गया. ओम शिव सेवा शक्ति मंडल के सदस्यों का मानना है कि, मेंढकों के तलाक से मध्यप्रदेश के लोगों को भारी बारिश से राहत मिलेगी.