भोपाल: कोरोना महामारी के बीच हर राज्य की सरकार परेशान है कि वह अपने राज्य के लोगों की कोरोना से कैसे जान बचाए. इस बीच अस्पतालों में लापरवाही का भी मामला सामने आ रहे हैं. कुछ इसी तरह से एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से आया हैं, यहां शनिवार सुबह करीब सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर लाइट गई. बैकअप के लिए अस्पताल में जनरेटर था. लेकिन बिजली जाने के कुछ ही देर बाद जनरेट भी बंद हो गया. जिसके चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई.
मरने वालों में पूर्व कांग्रेस पार्षद अकबर खान, बाबूलाल और मोहम्मद खलील के नाम शामिल हैं. वहीं मामला उजागर होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही हमीदिया अस्पताल के डीन को नोटिस भेजा गया है और मेंटेनेन्स इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश देने के साथ ही साफ कहा है कि जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh Unique Hospital’s Major Negligence: मध्य प्रदेश के इंदौर में यूनिक हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज के शव को चूहों ने कुतरा, प्रबंधन बोला-गलती हो गई
खबरों के अनुसार आइसीयू में भर्ती 11 मरीजों में 4 वेंटिलेटर व बाकी ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. बिजली जाने के करीब आधे घंटे बाद वेंटिलेटरों का पावर बैकअप भी जवाब दे गया. वार्ड में मौजूद चिकित्सकों ने अंबू बैग व पाइप के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन देने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से तीन मरीजों की हालत बिगड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई.