मध्य प्रदेश: विदिशा में महिला ने दो सिर और तीन हाथों वाले जुड़वा बच्चे को दिया जन्म
प्रतीकात्मक तस्वीर ([Photo Credits: Unsplash)

मध्य प्रदेश: विदिशा (Vidisha) जिले के गंजबासौदा क्षेत्र के एक गांव में रविवार 24 नवंबर को एक महिला ने दो सिर और तीन हाथों वाले जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. वर्तमान में मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार ऐसे बच्चों के जीवित रहने और सामान्य जीवन जीने की संभावना बहुत कम होती है. महिला की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई है और यह उसकी पहली डिलीवरी थी. डॉक्टरों के अनुसार महिला की जब गर्भावस्था के 35 वें हफ्ते में सोनोग्राफी की गई तब उन्हे जुड़वा बच्चों के बारे में पता चला.

विदिशा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि नवजात शिशु का केवल एक दिल दिखाई दे रहा था और एक हाथ में दो हथेलियां भी थीं. जुड़वा बच्चों को गंजबासौदा क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय बबीता अहिरवार ने जन्म दिया, फिलहाल बच्चों को आईसीयू में रखा गया है. डॉ. प्रतिभा ओसवाल ने कहा, "यह एक क्रिटिकल ऑपरेशन था क्योंकि हमने कनजॉइंट बच्चे की उम्मीद नहीं की थी. ऑपरेशन के बाद परिवार हैरान था, क्योंकि हमने मां को कनजॉइंट बच्चे के बारे में नहीं बताया था.

यह भी पढ़ें: महिला ने नार्मल डिलीवरी से दिया 7 बच्चों को जन्म, मां और सभी बच्चे स्वस्थ

डॉक्टरों के अनुसार विदिशा में इस तरह का पहला मामला है. आमतौर पर यह केवल तब होता है जब महिला के गर्भ में भ्रूण ठीक से विकसित नहीं होता है. यह स्थिति एक लाख में से एक के साथ होती है. जिला अस्पताल के बाल विशेषज्ञ, सुरेंद्र सोनकर ने कहा, "हम बच्चे की देखभाल कर रहे हैं, भोपाल और दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय लेंगे, जिन्होंने पहले ऐसे बच्चों का ऑपरेशन किया है."