इराक में एक महिला ने नार्मल डिलीवरी से 7 बच्चों को जन्म दिया है. यह पहली बार है जब किसी महिला ने बिना सर्जरी के नार्मल डिलीवरी से 7 बचों को जन्म दिया है. जन्म के बाद महिला और उसके सभी बच्चे स्वस्थ हैं. इस मामले को मध्य-पूर्वी देशों का पहला मामला बताया जा रहा है. 25 वर्षीय महिला ने 6 लड़कियों और 1 लड़के को जन्म दिया.
7 बच्चों को जन्म देने वाली महिला के पति का कहना है कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने इतने बड़े परिवार की कल्पना भी नहीं की थी. अब उनके परिवार में 10 लोग हैं. उन्हें और बच्चे की कामना नहीं है. इससे मिलता जुलता एक मामला 2013 में लेबनान में सामने आया था. जिसमें एक महिला ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया था, जिसमें 3 बेटे और 3 बेटियां थी. इन बच्चों को सेक्सट्यूपलेट्स कहते हैं.
यह भी पढ़ें: अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म
आपको बता दें जब पेट में एक से ज्यादा भ्रूण होने से कई बच्चे होने के चांसेस बढ़ जाते है. एक साथ कई बच्चे होने की वजह से बहुत कम ही चांसेस होते हैं कि सभी बच्चे स्वस्थ हो इसलिए बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रख कर जब गर्भ में एक से ज्यादा भ्रूण विकसित हो रहे होते हैं तो भ्रूण की संख्या कम की जाती है. इसे मल्टीफीटल रिडक्शन भी कहते हैं.