भोपाल. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. इस घटना ने एक बार फिर पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. जानकारी के अनुसार मुरैना (Morena) के इस कलयुगी पिता पर अपनी बेटी के साथ बलात्कार (Rape) करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार एक 18 वर्षीया पीड़िता का आरोप है कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उसके पिता ने दो बार उसका रेप किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पीड़ित लड़की का आरोप है कि 16 दिनों के भीतर उसके पिता ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया है. चौकानेंवाली बात यह है कि इस पूरी घटना में आरोपी का साथ उसकी पत्नी भी दे रही थी. पीड़िता के इन आरोपों को उसके माता-पिता ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनकी बेटी उन्हें फंसा रही है. इस पुरे मामले पर आरोप का सामना कर रहे माता-पिता का कहना है कि उन्होंने 18 वर्षीया अपनी बेटी के एक लड़के के साथ रिश्ते का विरोध किया है. जिसके चलते उनकी बेटी इस तरह के आरोप लगा रही है. यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश में इंसानियत शर्मसार: सात लोगों ने किशोरी के साथ किया गैंग रेप, पीड़िता के भाई को कुंए में फेंका
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार लड़की के साथ पहली बार बलात्कार 26 मार्च को बंद कमरे में हुआ. इस दौरान पीड़िता की मां ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस रखा है. जिससे उसकी आवाज बाहर न जा सके. इसी दौरान आरोपी पिता ने उसके साथ रेप को अंजाम दिया. इसके बाद 10 अप्रैल को पीड़िता अपने घर से भागकर रिश्तेदार के घर पहुंची. लेकिन आरोपी पिता यहां भी आ गया और समझा-बुझाकर पीड़िता को घर वापस लेकर आया. वापस आने के बाद आरोपी पिता ने दोबारा अपनी हवस बुझाई. मुरैना जिले के एसपी ने पुरे मामले पर कहा कि शिकायत के बाद आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर जांच शुरू है. पीड़िता का जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने वाले हैं. आरोपी पिता शिक्षा विभाग में काम करता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.