अक्सर बरसात के मौसम लोगों को चेतावनी दी जाती है कि नदी के किनारों से दूर रहें. दरअसल अक्सर ऐसा होता है कि तेज बारिश के कारण नदियों जलस्तर अचानक से बढ़ जाता है. ठीक ऐसा ही यहां भी हुआ. मध्य प्रदेश से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जो बताता है कि अगर लापरवाही बरती जाए तो उसका खामियाजा बेहद महंगा पड़ सकता है. मामला एमपी के छिंदवाड़ा जिले का है. जहां पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने नदी के अंदर अचानक से जलस्तर बढ़ने से फंसी दो लड़कियां फंस गई थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
दरअसल दोनों लड़कियां बेलखेड़ी गांव में एक नदी में फंस गई थी. ररेस्क्यू के बाद पता चला की दोनों नदी के अंदर मोबाइल फोन से सेल्फी लेने गई थी. लेकिन जैसे दोनों ने पेंच नदी में कदम रखा उसके बाद अचानक से नदी का पानी बढ़ने लगा और तेज बहाव के बीच दोनों ही फंस गई. वहीं घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को नदी के बीच से सुरक्षित निकाल लिया है. यह भी देखें:- महाराष्ट्र: 85 साल की शांताबाई दो वक्त की रोटी के लिए पुणे के सड़कों पर दिखाती हैं लाठी काठी का हैरान कर देने वाला करतब, देखें VIDEO
ANI का ट्वीट:-
#WATCH Madhya Pradesh: Police and local administration in Chhindwara district rescue two girls who were stuck in a river at Belkhedi village. The two girls had ventured into Pench river to click selfies and got stuck after the water level rose suddenly. (23.07.2020) pic.twitter.com/0sM1diumR4
— ANI (@ANI) July 24, 2020
गौरतलब हो कि कई बार लोग अक्सर बरसात के मौसम में इसी तरह के नदियों के किनारे मौज-मस्ती के लिए जाते हैं. लेकिन तेज बारिश के कारण नदी के पानी में उफान कब आ जाए इसका किसी को अंदेशा नहीं होता है. वहीं कई बार देखा गया कि इस तरह की घटना में लोगों की जान भी चली जाती है. यही कारण है कि सरकार हमेशा लोगों को सचेत करने का काम करती रहती है. लेकिन उसके बाद भी लापरवाही करने से लोग बाज नहीं आते हैं.