Madhya Pradesh: पन्ना में जमीन की खुदाई करते समय किसान को मिला 60 लाख का हीरा, पलभर में बदली किस्मत
हीरा | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल: कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है. कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में, जहां एक गरीब किसान को खुदाई करते समय 60 लाख रुपये की कीमत का हीरा मिला है. लखन यादव (Lakhan Yadav)  नाम के इस किसान में खुदाई करते वक्त 60 लाख रुपये की कीमती हीरा मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार लखन यादव नाम का किसान खेती कर अपने और अपने परिवार का गुजर-बसर करता है. 45 वर्षीय लखन यादव ने हाल ही में जमीन का एक छोटा हिस्सा लीज पर लिया था, इसी जमीन ने उसे पलभर में लखपति बना दिया.

लखन यादव को जमीन की खुदाई करते वक्त चमकती हुई चीज दिखाई दी. यादव ने जब इसकी जांच करवाई तो पता चला कि उसे 14.98 कैरेट का हीरा मिला है. इस हीरे की कीमत 60 लाख से अधिक है. पिछले शनिवार इस हीरे को 60.6 लाख रुपये में नीलाम किया गया है. किसान ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह हीरा मिलने के बाद उसकी जिंदगी बदल गई है. नीलामी से मिले पैसों से वह अपने चार बच्चों को पढ़ाना चाहता है. Coronavirus Fear: न्यूली वेड शख्स ने पत्नी से बनाई शारीरिक दूरी, महिला पति को समझ बैठी नपुंसक, उसके बाद जो हुआ...

किसान ने कहा, 'मैं कोई बड़ी चीज नहीं करूंगा. मैं शिक्षित व्यक्ति नहीं हूं और अपने चार बच्चों को अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में डालूंगा.' किसान ने घटना को लेकर कहा, "मैं उस पल को कभी नहीं भूलूंगा जब मुझे वो हीरा मिला था. ये सब भगवान का दिया हुआ है. भगवान की मर्जी के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं है."

लखन यादव ने हाल के दिनों में कठिनाइयों का सामना किया है क्योंकि उनका परिवार उनमें से था जिन्हें पन्ना नेशनल पार्क से निकाला गया था. मुआवजे के पैसों से उन्होंने 2 हेक्टेयर जमीन और दो भैंस खरीदीं. हीरा जमा करने के बाद मिल पहले 1 लाख रुपए से उन्होंने अपने लिए एक बाइक खरीदी है. यादव ने कहा कि उन्हें अपनी जमीन में एक और हीरा मिलने की उम्मीद है. वह कुछ और महीनों तक इस पर काम करने के लिए तैयार हैं.