इंदौर/देवास. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) संक्रमित लोगों का सर्वेक्षण कर रही एक महिला कार्यकर्ता का युवक ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया. उसे आशंका थी कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता उसका वीडियो बना रही है. वहीं देवास (Dewas) में एक सफाई कर्मी पर हमला हुआ है.
इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरि नारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, "शनिवार को पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में दो युवकों में विवाद हो रहा था. उनमें पुराना झगड़ा है. वही स्वास्थ्य कर्मचारी अपने सर्वेक्षण का कार्य कर रहे थे. एक महिला स्वास्थ्य कर्मी मोबाइल से कुछ काम कर रही थी, झगड़ा कर रहे युवकों में से एक को लगा कि महिला उसका वीडियो बना रही है इस पर उसने महिला का मोबाइल छीन लिया।"मिश्रा के अनुसार आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर हमले जैसी कोई बात नहीं है. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश में कोरोना को मात देने वाला शख्स पड़ोसियों के व्यवहार से हुआ परेशान, घर के बाहर लगाया पोस्टर 'यह मकान बिकाऊ है'
वहीं देवास में शुक्रवार को एक सफाईकर्मी पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. खातेगांव के कोयला मुहल्ले में एक युवक ने कुल्हाड़ी से सफाईकर्मी पर हमला बोल दिया। दीपक नाम के सफाईकर्मी के हाथ में चोट आई है.