Madhya Pradesh: ग्वालियर में एक उपभोक्ता को आया 3,419 करोड़ का बिजली बिल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: facebook)

ग्वालियर, 27 जुलाई : मध्य प्रदेश अजब और गजब है. यह बात गाहे-बगाहे सामने आती रहती है. ग्वालियर में एक घरेलू उपभोक्ता का बिजली बिल करीब 3,419 करोड़ रुपए आ गया. यह बिल देखकर परिवार के लोगों की तबीयत बिगड़ गई. बाद में बिजली विभाग ने मानवीय त्रुटि बताते हुए बिल सुधारकर 1300 रूपए का जारी किया. मामला यहां के शिव विहार कॉलोनी का है यहां प्रियंका गुप्ता का आवास है और उनके पति संजीव वकील हैं.

संजीव की मानें तो उनका बिजली बिल 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25000 आया. इतना भारी भरकम बिल देखते ही पत्नी प्रियंका का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और पिता जो कि ह्रदय रोगी है उनकी भी तबीयत बिगड़ गई. परिणाम स्वरूप उन्हें अस्पताल तक में भर्ती कराना पड़ा. संजीव के मुताबिक उन्होंने बिजली विभाग के कई चक्कर लगाए तब कहीं जाकर उनका बिल संशोधित किया गया जो महज 13 सौ रुपए है. इसे बिजली विभाग मानवीय त्रुटि करार दे रहा है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | प्रदर्शनों के जरिए जांच एजेंसियों का गुमराह करने का प्रयास कर रही है कांग्रेस : अनुराग ठाकुर

बिजली के बिल को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा है और ट्वीट कर लिखा है, शिवराज सरकार में एमपी अजब है बिजली कंपनियां गजब है. जनता को भले ही बिजली न मिले लेकिन भारी भरकम बिल जरूर मिल जाता है. ग्वालियर में एक परिवार को करोड़ों का बिल आया वह भी 34 सौ करोड़ का.