मध्यप्रदेश: कांग्रेस के सियासी गलियारों में गहमागहमी हुई तेज, PM मोदी और अमित शाह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया का लगा स्वागत पोस्टर
ज्योतिरादित्य सिंधिया का लगा पोस्टर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ ( CM Kamal Nath) ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ मतभेदों का सिलसिला जारी है. सियासी गलियारे में उस वक्त हड़कंप ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर छेड़ दिए हैं, उन्होंने अपने ही सूबे की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केवल 50,000 रुपये तक का ऋण ही माफ किया. जबकि 2 लाख तक का कर्ज माफी किया जाना था. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोस्टर सामने आया है, अमित शाह, पीएम मोदी भी हैं. जिसपे लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भिंड आगमन पर आपका स्वागत है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इससे पहले ज्योतिरादित्य ने कहा कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है और पार्टी की आज जो स्थिति है, उसका जायजा लेकर सुधार करना समय की मांग है. पिछले महीने इंदौर दौरे के दौरान एक नया सियासी अंदाज नजर आया था. वैसे तो सिंधिया आम तौर पर कार्यकर्ताओं के घर जाने से कतराने वाले नेताओं में गिने जाते हैं. इस दौरान वह विरोधी गुट के नेताओं से भी मिले। सिंधिया अपने इस प्रवास के दौरान उन नेताओं के घर भी गए, जिनकी पहचान कांग्रेस के दूसरे नेताओं के करीबी के तौर पर है.

यह भी पढ़ें:- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकार पर बोला हमला, कहा- किसानों की कर्जमाफी का वादा रह गया अधूरा.

गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश (Madhya Prdaesh) में भारी बारिश और बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. कांग्रेस (Congress) महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पत्र लिखकर राहत राशि स्वीकृत करने की मांग की है. सिंधिया ने पिछले दिनों राज्य के 10 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था.