मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) के दाहिने हाथ की उंगली की आज सर्जरी भोपाल (Bhopal) के सरकारी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के डॉक्टर डॉ संजीव गौर और आदित्य अग्रवाल ने किया. कमलनाथ की अंगुली में दर्द और जकड़न ( Trigger finger ) की समस्या थी. उन्हें सुबह में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ को सर्जरी के बाद डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है. माना जा रहा है कि आज शाम तक उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. इससे पहले सर्जरी से पहले कमलनाथ ने अपील की थी कि मैं आम इंसान बन कर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने आया हूं. इसलिए अस्पताल में उनसे कोई मिलने न आए ताकि अन्य मरीजों को दिक्कत न हो.
वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री जी, हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है। साथ ही मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले. उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े.
Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath at Hamidia Hospital in Bhopal. He underwent an operation for a trigger finger problem and is in a stable condition. pic.twitter.com/hRiK7j2izf
— ANI (@ANI) June 22, 2019
Aruna Kumar, Dean, Gandhi Medical College, Bhopal on Madhya Pradesh CM Kamal Nath: CM was admitted to Hamidia Hospital today morning. He had a trigger finger problem. He underwent an operation and his condition is stable. He has been kept under observation for few hours. pic.twitter.com/f0RUIQc8I4
— ANI (@ANI) June 22, 2019
सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमीदिया अस्पताल एक बेहतरीन अस्पताल है. अगर चाहता तो किसी देश किसी भी अस्पताल में जा सकता था लेकिन हमीदिया को मैनें चुना. गौरतलब हो कि भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2011 में यहां पर अपना इलाज कराया था. उनके बाद अब 8 साल बाद किसी दूसरे सीएम ने अपना इलाज कराया है.