मध्य प्रदेश: पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश पर गड़ाए मरे हुए कोबरा के दांत, आरोपी पति गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करके उसकी लाश पर मरे हुए कोबरा के दांत गडाए, ताकि वो जांचकर्ताओं को गुमराह कर सके. जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से अपनी 35 वर्षीय पत्नी के हत्याकांड में मरे कोबरा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक पूर्व बैंक मैनेजर को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा.

Close
Search

मध्य प्रदेश: पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश पर गड़ाए मरे हुए कोबरा के दांत, आरोपी पति गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करके उसकी लाश पर मरे हुए कोबरा के दांत गडाए, ताकि वो जांचकर्ताओं को गुमराह कर सके. जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से अपनी 35 वर्षीय पत्नी के हत्याकांड में मरे कोबरा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक पूर्व बैंक मैनेजर को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा.

देश Bhasha|
मध्य प्रदेश: पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश पर गड़ाए मरे हुए कोबरा के दांत, आरोपी पति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या (Murder) करके उसकी लाश पर मरे हुए कोबरा (Cobra Snake) के दांत गडाए, ताकि वो जांचकर्ताओं को गुमराह कर सके. जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से अपनी 35 वर्षीय पत्नी के हत्याकांड में मरे कोबरा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक पूर्व बैंक मैनेजर को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान अमितेश पटेरिया (36) के रूप में हुई हैवह.  एक निजी बैंक में मैनेजर रह चुका है.

उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से जारी पारिवारिक कलह में पटेरिया ने अपनी पत्नी शिवानी (35) की कनाड़िया क्षेत्र के घर में एक दिसंबर को कथित तौर पर तकिये से दम घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने मरे हुए कोबरा के दांत मृत महिला के हाथ पर गड़ा दिये थे, ताकि वह जांचकर्ताओं के सामने अपने गुनाह पर परदा डालते हुए हत्याकांड को सर्पदंश की घटना साबित कर सके.

चौहान ने बताया कि हत्याकांड के बाद पटेरिया और उसके परिवारवालों ने पुलिस को यही सूचना दी थी कि शिवानी की मौत सांप के काटने से हुई है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से तसदीक हुई कि विवाहिता को दम घोंटकर मारा गया है. यह भी पढ़ें: इंदौर में गुंडों का खौफ, व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद

उन्होंने बताया, "पटेरिया ने अपनी पत्नी की हत्या से 11 दिन पहले राजस्थान के अलवर से 5,000 रुपये में ब्लैक डेजर्ट प्रजाति का कोबरा सांप खरीदा था. हत्याकांड से पहले उसने इस सांप को अलमारी में छिपाकर रखा था. "

एएसपी ने बताया कि साजिश के तहत पटेरिया ने अपनी पत्नी के हत्याकांड के दौरान कोबरा को भी जान से मार दिया था. इस मूक प्राणी की हत्या पर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel