मध्यप्रदेश(MP) गुंडों को पुलिस का खौफ नहीं है. यही कारण हैं कि बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं और फिर फरार हो जाते हैं. एक ऐसा ही डरा देने वाली वारदात इंदौर शहर में हुई. इस वारदात से इंदौर दहल उठा. गुंडों ने एक व्यापारी (Builder) को गोलियों से भूनकर बदमाशों ने हत्या कर दी. लेकिन उनकी यह पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपियों ने यह घटना पुलिस स्टेशन से महज कुछ मीटर की दूरी पर अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर के आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला इंदौर के विजय नगर इलाके के सच्चानंद कॉम्प्लेक्स की है. जहां पर बुधवार शाम एक बिल्डर और मीडिया चैनल के मालिक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने व्यापारी को गोलियों से भूना और उसके बाद मौके से फरार हो गए. हत्यारों ने जिस बिल्डर को अपना निशाना बनाया उसका नाम 45 वर्षीय संदीप अग्रवाल (Builder Sandeep Agrawal) बताया जा रहा है. संदीप अग्रवाल ने आरोपियों ने सात राउंड फायर किया. वहीं हत्या की ये पूरी वारदात सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं.
इंदौर के विजय नगर इलाके के सच्चानंद कॉम्प्लेक्स के पास जब संदीप क्रास रोड बिल्डिंग में अपने ऑफिस निकल के कार में सवार होने जा रहे थे. उसी समय दो बदमाश उनकी कार के पास खड़े थे. नजदीक आने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद संदीप अग्रवाल जमीन पर गिर पड़े. उसके बाद भी बदमाशों का मन नहीं भरा और वे लौटकर जमीन पर पड़े संदीप के पास आए और दुबारा उन्हें गोली मारी.
यह भी पढ़ें:- इंसानियत शर्मसार! नशे में धुत मजदूर ने प्रेग्नेंट बकरी का किया रेप, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
45 year old Builder and Owner of a local media channel was shot dead in Indore, just 50 m away from the police station @OfficeOfKNath @DGP_MP @shailendranrb @ndtvindia @RahulKothariBJP @INCMP @BJP4MP @ajaiksaran pic.twitter.com/VZBNpQtNjo
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 17, 2019
वहीं इस घटना के बाद घायल संदीप को लोग स्थानीय अस्पताल में लेकर गए. लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.