मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, टॉयलेट बनाने के लिए मिट्टी खोद रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की करंट लगने से मौत
मिट्टी की खुदाई I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार सुबह को बड़ा हादसा हो गया. बिजावर (Bijawar) क्षेत्र के छतरपुर (Chhatarpur) में करंट (Electrocution) लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर सीताराम अवस्या (Sitaram Avasya) ने बताया कि सभी लोग टैंक की सफाई के काम में लगे थे. खेत में कम कर रही महिला के ऊपर बिजली का खंभा गिरा, मौत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा “छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!”

बताया जा रहा है कि बिजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआ झाला गांव में आज सुबह लगभग आठ बजे कुछ लोग घर में बने टैंक को साफ करने के लिए टैंक के अंदर उतरे थे. इस दौरान टैंक में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आने से छह लोगों ने दम तोड़ दिया. हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, टैंक साफ करने के लिए पहले एक शख्स टैंक में उतरा, जिसे करंट लगा. फिर उसे बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य भी टैंक में उतर गए. इसी तरह से एक-दूसरे को बचाने के दौरान छह लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि टैंक में से पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी, जो पानी में करंट उतरने का कारण बनी.