Madhya Pradesh: छतरपुर जिले में कुएं में गिरी कार, 6 लोगों की मौत- 3 घायल

अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर को कुआं नहीं दिखा, जिसकी वजह से फोर व्हीलर कुएं में गिर गई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव से छतरपुर में एक परिवार के यहां बारात आई थी.

मध्य प्रदेश में हादसा (Photo Credits: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में बारात में आई एक फोर व्हीलर कुएं में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 3 अन्य लोग घायल हो गए. घटना छतरपुर महाराजपुर (Maharajpur) क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार हादसा अंधेरे के कारण हुआ. अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर को कुआं नहीं दिखा, जिसकी वजह से फोर व्हीलर कुएं में गिर गई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव से छतरपुर में एक परिवार के यहां बारात आई थी.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोर व्हीलर को क्रेन की मदद से कुएं से निकाल लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. महाराजपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "शादी की पार्टी के 9 लोगों को ले जा रही एक कार कल रात कुएं में गिर गई, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई." उत्तर प्रदेश के बांदा में रोडवेज बस और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर, छह लोगों की मौत.

ANI अपडेट:

यह घटना मंगलवार रात को हुई जब नौ लोगों को ले जा रही एक कार शादी से लौट रही थी. जानकारी के अनुसार स्वासा गांव का ही एक व्यक्ति अपनी कार लेकर बरात में गया था. इसमें नौ बराती सवार थे. रात को अंधेरे में गाड़ी एक खुले कुएं में गिर गई.

Share Now

\