Lucknow: Mayo अस्पताल के अध्यक्ष डॉ केएन सिंह का COVID-19 से निधन
डॉ केएन सिंह (Photo: Facebook)

लखनऊ: Mayo ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एंड हॉस्पिटल्स के मालिक और चेयरपर्सन डॉ केएन सिंह (Dr KN Singh) का गुरुवार दोपहर को निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 15 दिन पहले गोमतीनगर के अपने ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ सिंह गंभीर किडनी रोग और COVID-19 निमोनिया से पीड़ित थे. 15 दिनों तक कोरोना से लड़ने के बाद वे जिंदगी की जंग हार गए. Health Tips: यह सामान्य गलतियां कर सकती हैं आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर, रखें इन बातों का ख्याल.

एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 मई को डॉक्टर केएन सिंह की हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 20 मई की दोपहर को डॉ सिंह की मल्टिपल ऑर्गन फेल होने के कारण मृत्यु हो गई. उनके परिवार में उनकी पत्नी मधुलिका सिंह और तीन बच्चे हैं. मधुलिका Mayo ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एंड हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन हैं.

अस्पताल के एक कर्मचारी राज सिंह के अनुसार, डॉ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित होने से पहले वार्ड में सक्रिय रूप से चक्कर लगा रहे थे और अस्पताल की सुविधाओं का प्रबंधन कर रहे थे. डॉ सिंह के निधन की खबर फैलने के बाद, चिकित्सा जगत में शोक की लहर है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ के अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव ने कहा, "उन्होंने मरीजों की सेवा करते हुए अपना जीवन खो दिया और उनका निधन हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है." हाल ही में, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ केके अग्रवाल का COVID-19 से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. IMA के अनुसार, देश में अब तक COVID-19 से 1000 से अधिक डॉक्टरों की मौत हो चुकी है.