![Lucknow: किसानों के समर्थन में आज ट्रैक्टर रैली निकालेंगे अखिलेश यादव, पुलिस ने कई इलाके किए सील Lucknow: किसानों के समर्थन में आज ट्रैक्टर रैली निकालेंगे अखिलेश यादव, पुलिस ने कई इलाके किए सील](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/unnamed-14-380x214.jpg)
लखनऊ: पुलिस ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप और आशु मलिक को विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय जाने के दौरान हिरासत में ले लिया. इस दौरान कश्यप ने कहा "पुलिस हमें क्यों रोक रही है? यह अघोषित आपातकाल है. अखिलेश जी को क्यों रोका जा रहा है ?," समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा कार्यकर्ताओं के साथ कन्नौज की ठठिया मंडी से तिर्वा के किसान बाजार तक 13 किलोमीटर की यात्रा ट्रैक्टर से करेंगे, ऐसा उन्होंने ऐलान किया है. लेकिन उनके ट्रक यात्रा को रोकने के लिए उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास के आस-पास बेरिकेडिंग कर उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए किसान आन्दोलन में शामिल होने की अपील की थी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘किसान-यात्रा’ : 7 दिसंबर, 2020 समय : 11 बजे. विशिष्ट किसान मंडी, ठठिया से किसान बाज़ार, मेडिकल कॉलेज तिर्वा, कन्नौज तक. आइए किसानों की आय में वृद्धि की मांग के लिए, बीजेपी सरकार की शोषणकारी नीतियों के खिलाफ हम सब अपने किसान-बंधुओं के समर्थन मे एकजुट हों!
देखें ट्वीट:
Lucknow: Police take Samajwadi Party MLCs Rajpal Kashyap and Aashu Malik into custody while they were trying to visit party office at Vikramaditya Marg.
"Why are the police stopping us? This is undeclared emergency. Why is Akhilesh ji being stopped?," says Kashyap. https://t.co/sFFAeMClzE pic.twitter.com/qX9R3at9If
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2020
पुलिस ने इस रोकने के लिए जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और लखनऊ में उनके आवास के आस-पास पुलिसबलों को तैनात कर दिया है.