लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दिनदहाड़े विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठोरता चौराहे पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी माने जाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसके बाद अजीत सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए और बाद में दम तोड़ दिया. वहीं इस फायरिंग में एक अन्य शख्स घायल हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिसबल को तैनात कर दिया है. जबकि घटनास्थल पर निरक्षण करने खुल पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीव की मदद से अपराधियों के सुराग इकठ्ठा करने में जुट गई है. लेकिन अब तक कोई अपराधी दबोचा नहीं गया है.
फिलहाल हत्या की इस वारदात का पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई. या फिर यह एक गैंगवार था. बता दें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह मऊ जिले के मोहम्मदाबाद के रहने वाले थे. अजीत सिंह मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े थे. इसलिए पुलिस इस मामलें की हर एंगल से जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अजीत सिंह आजमगढ़ में हुई पूर्व विधायक सर्वेश सीपू सिंह की हत्या में गवाह थे. उनके उपर मर्डर के तकरीबन पांच केस दर्ज थे. उत्तर प्रदेश में MLC की 12 सीटों पर इसी महीने चुनाव, जानें किसका पलड़ा है भारी.
बता दें कि अजीत सिंह पर हमलवारों ने उस वक्त फायरिंग की जब वो अपनी कार उतरे थे. जैसे ही अजीत सिंह ने दो कदम आगे बढ़ाया उनके उपर ताबड़तोड़ कई गोलियां हमलवारों ने दाग दिया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुआ. जैसे अजीत सिंह गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे. हमला करने वाले बदमाश वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.