लखनऊ: मंगलवार रात एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक नाबालिग की मौत हो गई. घटना लखनऊ के बसंत कुंज की डूडा कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक युवती अपने कथित प्रेमी सुफियान के साथ बहस करने के बाद मंजिल से गिर गई, युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि युवक उसे परेशान करता था. मृतका के परिवार वालों ने मामले में लव जिहाद का आरोप भी लगाया है. दिल्ली के बाद अब आजमगढ़ में टुकड़े-टुकड़े में महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस.
मामले में संयुक्त सीपी मोर्दिया ने बताया, 'चौथी मंजिल से धक्का देने पर एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. हत्या और जातिगत बातचीत की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सुफियान पिछले 1.5 साल से पीड़िता से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था, जिसके बारे में दोनों परिवारों को पता था.
आरोपी की तलाश जारी
UP | A minor girl died after she was pushed from 4th floor. Case u/s of murder & caste conversation registered. Teams formed to find accused. As per initial report accused Sufiyan was trying to befriend victim for past 1.5 yrs which both families were aware of: Jt CP Mordia pic.twitter.com/6Y7bvED9mX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 16, 2022
उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बसंत कुंज की डूडा कॉलोनी में एक पड़ोसी युवक सुफियान ने एक लड़की को चार मंजिला इमारत से धक्का देकर निचे गिराया है. दोनों पड़ोसी आपस में परिचित हैं. लगभग 1.5 वर्ष से सुफियान मृतका से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था. दोनों परिवारों को इसकी जानकारी थी और उन्होंने अपने बच्चों को समझाया भी था.
घटना से कुछ दिन पहले सुफियान ने मृतका को एक की-पैड वाला फोन दिया था. यह बात जब मृतका के अभिभावकों को पता चली तो वह सुफियान के घर गए और वहां आपस में बहस हुई. इस बीच मृतका ऊपर की तरफ भागी और सुफियान भी उसके पीछे गया. कुछ देर बाद मृतका की नीचे गिरने की आवाज़ आई. मृतका को ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां उसे मृत घोषित किया. सुफियान भी वहां गया था लेकिन मृत्यु की बात सुनकर वह वहां से भाग गया.
मृतका की मां ने लिखित तहरीर दी है जिसके आधार पर हमने मामला दर्ज़ किया है. हमने आरोपी की खोज के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है. वादी पक्ष ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस इसकी विवेचना करेगी.