महंगाई की मार! LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
रसोई गैस (File Photo: IANS)

LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम फिर बढ़ गए हैं जिससे आम आदमी के घर का बजट बिगड़ेगा. देश की तेल व गैस विपणन कंपनियों के मुताबिक, रसोई गैस (Cooking Gas) यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम 1 जून से बढ़ा दिए गए हैं. बिना सब्सिडी (Non Subsidy) वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 25 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, सब्सिडी (Subsidy) वाले सिलेंडर के दाम में भी एक रुपये 23 पैसे का इजाफा हुआ है. इंडियन ऑयल के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497 रुपये 37 पैसे का मिलेगा. पिछले यानी मई महीने में इसकी कीमत 496 रुपये 14 पैसे थी. वहीं, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है. मई में इसकी कीमत 725 रुपये थी जो जून में बढ़कर 737 रुपये 50 पैसे हो गई है.

बता दें कि इससे पहले 1 मई को भी रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था. सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में एक मई को 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 495.86 रुपये से बढ़कर 496.14 रुपये हो गई थी. मालूम हो कि सभी एलपीजी ग्राहक बाजार मूल्य पर ही सिलेंडर खरीदते हैं. हालांकि, सरकार 14.2 किलो वाले 12 घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी देती है और यह सब्सिडी सीधे ग्राहक के बैंक खाते में डाली जाती है. यह भी पढ़ें- आम आदमी को झटका, रसोई गैस की कीमतों में हुआ इजाफा, इतना बढ़ा दाम

उल्लेखनीय है कि औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलिंडर के दाम तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है. जब अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि होती है तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है, लेकिन कर नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (GST) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है. ऐसे में सरकार ईंधन की कीमत के एक हिस्से को तो सब्सिडी के तौर पर दे सकती है, लेकिन कर का भुगतान बाजार दर पर करना होता है. इसके चलते कीमतों में वृद्धि होती है.