आम आदमी को झटका, रसोई गैस की कीमतों में हुआ इजाफा, इतना बढ़ा दाम
रसोई गैस (Photo Credit-PTI)

महीने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लगा है. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी हुई है. सब्सिडी (Subsidy) वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 28 पैसे और मुंबई में 29 पैसे बढ़ गए हैं. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली और मुंबई में 6 रुपये बढ़ी है. यह कीमत 1 मई यानी आज से एक महीने के लिए लागू होगी.

बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे. वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए हो गई थी.

यह भी पढ़ें- आज से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के अनुसार. इस बदलाव के बाद, दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 712.5 रुपये, कोलकाता में 738.5 रुपये, मुंबई में 684.5 रुपये और चेन्नई में 728 रुपये होगी. बता दें कि उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली कीमतों पर मिलते हैं. इससे अधिक सिलेंडर की जरूरत होने पर उन्हें बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना पड़ता है.