योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- भगवान राम मुसलमानों के भी पूर्वज, अयोध्‍या में राम मंदिर बनकर रहेगा
योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो )

मुंबई: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) मुसलामनों को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम केवल हिंदुओं और मुसलमानों ही नहीं है. बल्कि पूरे देश के पूर्वज है. इसलिए अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) बनकर रहेगा. क्योंकि यह आस्था का सवाल है और आस्था को सबसे बड़ी चीज है और इस पर कुठाराघात नहीं करना चाहिए. उन्हें उम्मदी है कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्‍व में राम मंदिर भी बनेगा और राम जैसा चरित्र भी बनेगा.

योग गुरु बाबा रामदेव ने यह बयान महाराष्ट्र के नांदेड़ में 5वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि राम केवल हिंदुओं के नहीं, वह मुसलमानों के भी पूर्वज हैं. हमें अपने पूर्वजों का तिरस्कार नहीं करना चाहिए, बल्कि अपने पूर्वजों का गौरव बढ़ाना चाहिए. बता दें कि राम मंदिर निर्माण को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव पहली बार बयान नहीं दिया है. इसके पहले भी उन्होंने अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर बयान दे चुके है. यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा कोर्ट से नहीं संसद से निकलेगा रास्ता, पीएम मोदी को बताया सच्चा भक्त

गौरतलब हो कि अयोध्या विवाद देश की सबसे बड़ी अदालत में चल रही है. इस विवाद को लेकर योग गुरु ने कहा कि उन्हने उम्मीद है कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट जल्द ही सुनवाई कर अपना फैसला सुनाएगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर विवाद पर आपसी सहमति से हल करने के लिए मध्यस्थता नियुक्त किया गया है. लेकिन उनसे कोई परिणाम निकलता नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि मोदी सरकार के नेतृत्‍व में अयोध्या में राम मंदिर भी बनेगा और राम जैसा चरित्र भी बनेगा.