Vrindavan Video: बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन के नाम से श्रद्धालुओं की हो रही थी लूट, वृंदावन पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

वृंदावन, उत्तर प्रदेश: वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे वसूलने वाले दो बाउंसरों को वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए खुद को 'माधव बाउंसर ग्रुप' के नाम से प्रचारित कर रहे थे और दावा कर रहे थे कि वे भीड़ से बचाकर विशेष दर्शन कराते हैं.मामला तब सामने आया जब मंदिर प्रबंधन ने थाना वृंदावन में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया. ये भी पढ़े:VIDEO: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओ और सिक्योरिटी गार्डों के बीच मारपीट, वीडियो आया सामने

वीआईपी दर्शन के नाम पर लुट

शिकायत के आधार पर कार्रवाई

प्रबंधन ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर 'माधव बाउंसर ग्रुप, मथुरा' के नाम से एडवरटाइजमेंट चलाया जा रहा है, जिसमें भक्तों को VIP दर्शन की सुविधा देने का दावा किया जा रहा था. इस तरह की गतिविधियों से आम श्रद्धालुओं में असंतोष फैल रहा था और मंदिर की गरिमा भी प्रभावित हो रही थी.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों रोहित और लक्की उर्फ छोटू  को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी की यह कार्रवाई वृंदावन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल, अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, ओमेक्स चौकी प्रभारी अमित कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.