नागपुर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के नागपुर से रायपुर जानेवाली प्राइवेट बस में एक डकैती की घटना सामने आई है. जिसमें यात्रियों से बस में घुसकर चाक़ू की नोक पर लुट की गई. यात्रियों से उनका कैश और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद बस में बैठे यात्रियों ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. इस घटना के बाद अब बस के सफ़र पर भी सवाल उठने लगे है.
इस डरावनी घटना के बाद पुलिस भी हैरान हो गई है. जानकारी के मुताबिक़ ये जागीरदार ट्रेवल्स की बस नागपुर से बिलासपुर के बीच चलती है. इस दौरान नागपुर पार करने के बाद दिनदहाड़े सुबह 11 बजे के दौरान 6 से 7 नकाबपोश बस में चढ़े और उन्होंने चाक़ू का डर दिखाकर यात्रियों से लुटपाट की. इसके बाद सभी फरार हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर '@TheSootr' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर वसूली का ड्राइवर ने लगाया आरोप, खुदपर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, राजनांदगांव से वीडियो आया सामने
बस में चाक़ू की नोक पर लूटपाट
छत्तीसगढ़ : नागपुर से रायपुर आ रही बस में यात्रियों से लूटपाट !
➡️नागपुर बस स्टैंड से 500 मीटर दूर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम ।
➡️बस में सवार 40 यात्री नागपुर से आ रहे थे राजनांदगांव की ओर।#Chhattisgarh #Nagpur #raipur #loot #NewsUpdate #news #TheSootr pic.twitter.com/XSrOlwYp7G
— TheSootr (@TheSootr) February 10, 2025
कैसे हुई घटना ?
जानकारी के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ से कुछ मजदुर हैदराबाद काम करने के लिए गए हुए थे. इसके बाद वे छत्तीसगढ़ इलेक्शन के लिए वोट डालने के लिए रायपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने नागपुर से रायपुर की तरफ जानेवाली बस ली. बस के रवाना होने के कुछ देर बाद बस में 6 से 7 नकाबपोश आरोपी चढ़े और उन्होंने बस का दरवाजा बंद कर दिया और इसके बाद चाक़ू की नोक पर यात्रियों को धमकाया और उनसे कैश लुट लिया. बताया जा रहा है कि इस समय कुछ यात्रियों से ऑनलाइन भी पैसे ट्रांसफर करवाएं गए. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बस से फरार हो गए.
यात्रियों ने जताया ड्राइवर और कंडक्टर पर शक
बताया जा रहा है की जिस समय ये लूटपाट हुई तो उससे पहले कंडक्टर पेट दर्द का बहाना बताकर बस से नीचे उतर गया और बस में वापस नहीं चढ़ा. जिसके कारण यात्रियों को बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी शक है. यात्रियों ने राजनांदगांव पहुंचकर बस ड्राइवर की भी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद सभी यात्रियों ने बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.













QuickLY