Sheshnag: Indian Railway का एक और कारनामा, चलाई इतनी लंबी ट्रेन की दुनिया देखती रह गई
सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

भारत की सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग को प्रकाश चंद्र और श्री रवीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी संचालन टीम को आज भिलाई से कोरबा तक ले जाने में सफल रही. भारतीय रेलवे ने 2.8 किमी सबसे लंबी ट्रेन 'शेषनाग' बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. यह न केवल सबसे लंबी मालगाड़ी है, बल्कि भारतीय रेल द्वारा संचालित होने वाली अब तक की सबसे लंबी ट्रेन भी है. 4 खाली BOXN रेक के समामेलन ने इस 2.8 किमी लंबी ट्रेन को विकसित करने में मदद की और फिर विद्युत इंजनों के चार सेट द्वारा संचालित है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन, भारतीय रेलवे के नागपुर मंडल ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. शेषनाग' भारतीय रेल पर चलने वाली अब तक की सबसे लंबी ट्रेन है.

बता दें कि रेल मंत्रालय ने 'शेषनाग' का एक वीडियो ट्वीट कर इसके सफल रन की जानकारी दी है. यह भी पढ़ें: बड़े काम का है आपके ट्रेन टिकट पर लिखें इन शब्दों का मतलब ?

देखें ट्वीट:

भारतीय रेलवे वर्तमान में अपने नेटवर्क में मालगाड़ियों की आवाजाही पर ध्यान केंद्रित कर रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कोरोनॉयरस के प्रकोप के कारण यात्री ट्रेनें पूर्ण उपयोग में नहीं चल रही हैं. भारतीय रेलवे ने परिवहन समय बचाने में मदद करने के लिए एक साथ कई माल रेक को हटाया. यह रेल मार्ग के पतन की सहायता के लिए भी किया गया है.