इस फेस्टिव सीजन की छुट्टियों में बाहर घूमनें जाने के लिए शायद आपने भी ट्रेन में रिजर्वेशन (Reservation) करवाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी अपने टिकट को ध्यान से देखा की उस पर कई शॉर्टफॉर्म (Short Form) शब्द लिखे हुए है. अगर नहीं देखा है तो हम आपको उन सभी शब्दों का अर्थ समझाते है जो आपके टिकट के ऊपर छपे होते है. शायद कभी यह जानकारी आपके काम आ जाए. यह सभी शब्द ऑनलाइन और आरक्षण केंद्रों से निकाले गए टिकटों पर अंकित रहता है.
CNF (कन्फर्म): अगर आपके टिकट पर यह शब्द लिखा है तो, इसका मतलब आपको ट्रेन में कंफर्म सीट यानि रिजर्वेशन हो गया है. इसके साथ ही आपके टिकट पर कोच नंबर, सीट नंबर भी अंकित हुआ नजर आएगा.
RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन): इस शॉर्टफॉर्म का मतलब होता कि पैसेंजर को ट्रेन की टिकट मिली है लेकिन बैठने के लिए पूरी सीट कंफर्म नहीं मिल सकी है. ऐसे में दों पैसेंजर एक सीट शेयर करते है. हालांकि कन्फर्म टिकट की तरह ही इस पर भी डिब्बा नंबर, सीट नंबर छपा होता है.
WL (वेटिंग लिस्ट): इस शॉर्टफॉर्म का मतलब होता है की आपने टिकट तो निकाल ली है लेकिन कंफर्म सीट नहीं मिली है. सीधे शब्दों में कहे कि पैसेंजर प्रतीक्षा सूची में है. यदि कोई कंफर्म टिकट कैंसिल होता है तो वह वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर को दी जाती है.
GNWL (जनरल वेटिंग लिस्ट): पैसेंजर का रिजर्वेशन नहीं हुआ है. इस तरह के टिकट में भी पैसेंजर प्रतीक्षा सूची में होता है. हालांकि वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर की तुलना में यहां चार्ट तैयार होने पर कन्फर्म या RAC सीट मिलने का मौका ज्यादा होता है. यानि टिकट कन्फर्म होने की संभावना अधिक होती हैं.
RLWL (रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट): यह एक प्रकार का कोटा होता है. जो कि विशेष रूट पर मान्य होता है. इसका मतलब होता है की आपने टिकट वहां की निकाली है जो दो बड़े स्टेशनों के बीच है और जहां पर ज्यादा ट्रेनें नहीं आती है. ऐसे टिकट कंफर्म होने के चांसेस ज्यादा होता है.
PQWL (पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट): यह टिकट आम तौर पर छोटे स्टेशनों पर कोटे में दी गई सीट के आधार पर होता है. इसमें पैसेंजर को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना कम होती है.
PQWL/REGRET: आपके टिकट पर लिखे इस शब्द का मतलब होता है कि पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट में आपको वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगी. यानि ट्रेन में वेटिंग लिस्ट देने की सीमा खत्म हो चुकी है.
LB: आपके कन्फर्म टिकट पर लिखे इस शब्द का मतलब होता है कि आपको लोअर बर्थ यानी ट्रेन में नीचे वाली सीट आवंटित की गई है.
MB: इसका मतलब यह है कि आपके कन्फर्म टिकट पर मिडल बर्थ आवंटित की गई है. यानी आपको ट्रेन में बीच वाली सीट मिली है.
UB: इसका मतलब है अपर बर्थ जो की ट्रेन में सबसे ऊपर की सीट होती है.
SL: इस शॉर्टफॉर्म का मतलब है साइड लोअर बर्थ यानि की आपको बगल की नीचे वाली सीट आवंटित की गई है.
SU: टिकट पर छपे इस शब्द का मतलब साइड अपर होता है यानी आपको बगल की ऊपर वाली सीट दी गई है.
आपकों बता दें कि भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए बेहतर सेवाओं और सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण मार्गों पर ट्रेनों का संचालन निजी कंपनियों के हाथों में सौंपने पर विचार कर रही है.