लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) की शुरुआत 11 अप्रैल से देशभर में हो जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी सभी राजनीतिक पार्टीयां चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए जीतोड़ मेहनत करने में लगी हुई है. इसके लिए हर तरह के उपाय भी किए जा रहे हैं. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि पार्टी का प्रचार करने और वोटरों को लुभाने के मकसद से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की भी मदद ली जा रही है.
इस बार कई सारे फिल्मी सितारे हैं जिन्हें अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से लोकसभा चुनाव 2019 की टिकट दी गई है. इस लिस्ट में जहां ऐसे नाम शामिल हैं जो पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं तो वहीं कुछ नाम ऐसे हैं जो पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
ये रही फिल्मी सितारों की लिस्ट जो इस साल के लोकसभा चुनाव में सियासी मैदान में उतरने जा रहे हैं.
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर पार्टी जॉइन की. उन्हें कांग्रेस की उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव 2019 की टिकट दी गई है. इस सीट पर उनका सामना बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. उर्मिला इन दोनों जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)
बिहार के गया निर्वाचन क्षेत्र, जो कि मेरी पैतृक भूमि भी है, वहां जीतन राम माझी के समर्थन में शानदार और जानदार सभा का आयोजन किया गया जिसमें देश के युवा नेता और भारत के भविष्य @RahulGandhi के साथ विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया । जय बिहार, जय हिंद । pic.twitter.com/75PmuXFTo3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 10, 2019
पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की. अब उन्हें इसी सीट से कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का टिकट दिया है. यहां उनका सामना बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद से होगा.
हेमा मालिनी (Hema Malini)
With all your good wishes& the desire of the Mathuravasis, I will be contesting the LS seat frm Mathura once again.I hope this will give me the opportunity to complete all the ongoing projects initiated these 5 yrs &transform Mathura into a dream destination for religious tourism pic.twitter.com/cyKMqISUOj
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 22, 2019
भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मथुरा सीट से चुनाव लड़ेंगी. मथुरा में हेमा मालिनी ने एक बार फिर चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दिया है.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav- Nirahua)
ये लोकसभा चुनाव भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के लिए बेहद खास है क्योंकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ सीट से टिकट दिया है. हाल ही में घोषणा करते हुए पार्टी ने दिनेश का स्वागत किया और उन्हें अपनी आजमगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा. दिनेश का सामना यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव से होगा.
जयाप्रदा (Jaya Prada)
रामपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रचार की शुरूआत ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर जाकर जलाभिषेक करके भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया #MainKamalKhilaneAyiHun #MainBhiChowkidar @narendramodi @BJP4India @BJP4UP @BJP4RampurUP @AmitShah pic.twitter.com/mnaWU4obGW
— Chowkidar Jaya Prada (@realjayaprada) April 1, 2019
जया प्रदा समाजवादी पार्टी से पहले सांसद रह चुकी हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने इस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी ने उन्हें रामपुर उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव की टिकट दी है. यहां उन्हें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सियासी मैदान में टक्कर देते नजर आएंगे.
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)
आम आदमी पार्टी शिक्षा के नाम पर भ्रम फैला रही है और मोदी सरकार शिक्षा को लेकर काम कर रही है - श्री @ManojTiwariMP pic.twitter.com/sJwpZrnUPC
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 9, 2019
भोजपुरी फिल्म और अपने गीतों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने की टिकट दे सकती है. इस बात को लेकर अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.