Lok Sabha Elections 2019 Results: BJP उम्मीदवार गोपाल शेट्टी आगे, क्या कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर को मिलेगी हार?
उर्मिला मातोंडकर और गोपाल शेट्टी (Photo Credits: Instagram/ ANI)

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरत पर्सनालिटी से भले ही सबका दिल जीत लिया हो लेकिन सियासी मैदान में उन्हें अभी और मेहनत करने की जरूरत है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से जुड़कर उर्मिला उत्तर मुंबई (North Mumbai) लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ीं. सियासी मैदान में उनका सामना बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) से हुआ.

अब जल्द ही लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने होंगे और ऐसे में अब तक यही देखा जा रहा है कि बीजेपी (BJP) ज्यादा अंकों से लीड कर रही है. अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर मुंबई सीट पर उर्मिला गोपाल शेट्टी से काफी वोटों से पीछे हैं.

उर्मिला मातोंडकर और गोपाल शेट्टी के बीच वोटों का अंतर. 23/05/2019 समय: 2:00 PM (Photo Credits: Elections Commission)

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी में देखा गया कि उर्मिका और गोपाल शेट्टी के बीच लाख से भी ज्यादा वोटों का अंतर है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उर्मिला को राजनीति में कड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है.

 

View this post on Instagram

 

Thank you to the most amazing crowd who participated in the Maha Rally today. Your support matters, your votes matter. #AapliMumbaichiMulagi 🙏

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on

बॉलीवुड के बाद उर्मिला राजनीति से जुड़ीं. टिकट मिलने के बाद उर्मिला ने अपने क्षेत्र में जमकर प्रचार किया और लोगों से अनुरोध किया कि उन्हें भी जनता की सेवा का मौका दिया जाए. लेकिन अब जनता एक बार फिर ये मौका गोपाल शेट्टी को देने के मूड में है.