पाकिस्तानी नेताओं को नहीं पसंद आई इमरान खान की मोदी भक्ति, असेंबली में जमकर लताड़ा
पीएम मोदी और इमरान खान (File Photo)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ करना मंहगा पड़ रहा है. दरअसल सिंध असेंबली में सोमवार को इमरान खान के ‘मोदी समर्थन’ वाले बयान की निंदा की गई है. इसके लिए विपक्षी नेताओं द्वारा असेंबली में अलग से प्रस्ताव लाया गया.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की निदा खुहरो (Nida Khuhro) द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में इमरान खान से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन जताने के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया है. प्रस्ताव में कहा है कि इमरान खान ने ऐसे नेता के प्रति समर्थन जताया है जो कि भारत के मुसलमानों के उत्पीड़न का समर्थन करता है और विशेष रूप से पाकिस्तान विरोधी है.

पीपीपी नेता ने प्रस्ताव में इमरान खान द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री के पक्ष में बयान देने के लिए आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पीएम खान को पाकिस्तान के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने इमरान खान के साथ खाया खाना ? जानें इस वायरल तस्वीर की पूरी सच्चाई

प्रस्ताव में कहा गया है: “भारत में आम चुनाव की पूर्व संध्या पर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए स्पष्ट वरीयता को स्पष्ट किया है, यदि फिर से चुने जाने पर पाकिस्तान के लिए एक बेहतर विकल्प है. यह कथन चौंकाने वाला, अभूतपूर्व और निंदनीय है. हम यह मांग करते है कि इमरान खान अपना बयान वापस ले और राष्ट्र से माफी मांगे."

दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी के जीतने से भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दा हल होने की संभावनाएं अधिक होंगी. इमरान खान ने विदेशी पत्रकारों को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘अगर बीजेपी जीती तो कश्मीर पर किसी तरह के समझौता पर पहुंचा जा सकता है.’’ उन्होंने कहा कि अन्य दलों को कश्मीर मुद्दे पर समझौता करने के मामले में दक्षिण-पंथी प्रतिक्रिया का डर होगा. खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर एक मुख्य मुद्दा है.

उधर, कांग्रेस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि इमरान और आईएसआई मोदी को फिर से प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं ताकि भारत में आंतरिक कलह हो, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.