लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Elections 2019) के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो चौंकाने वाली है. दरअसल, एक शख्स अपने चचेरे भाई द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बजाय कांग्रेस (Congress) को वोट देने पर इस कदर नाराज हो गया कि उसने उसे गोली मार दी. यह घटना हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) जिले के सिलाना गांव की है. दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता धर्मेंद्र ने सोमवार को अपने चचेरे भाई पर दो गोलियां चला दी. गोली लगने से चचेरा भाई राजा और उसकी मां फूलपति घायल हो गए. झज्जर के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. वहीं, राजा को उसकी गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
राजा के बयान पर पुलिस ने धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि सिलाना गांव निवासी राजा ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि वोटिंग से पहले धर्मेंद्र ने उसे बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा था, लेकिन उसने कांग्रेस के पक्ष में वोट डाला. इस बात को लेकर नाराज धर्मेंद्र रविवार की शाम उसके पास आया और झगड़ा करने लगा. हालांकि बीच-बचाव कराकर परिवार के लोगों ने उसे वापस भेज दिया. लेकिन जाते वक्त उसने जान से मारने की धमकी दी. यह भी पढ़ें- शराबी बेटे ने पिता को मारी गोली, अपनी भी ली जान, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
राजा का कहना है कि सोमवार की सुबह धर्मेंद्र फिर आया और कार से उतरते ही उसने फायरिंग कर दी. एक गोली राजा की छाती और दूसरी पैर में लगी. इस दौरान राजा की मां फूलपति को भी छर्रे लगे. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.