कोरोना की चपेट में पश्चिम बंगाल, ममता सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया, पहले की तरह स्कूल-कॉलेज समेत मेट्रो-रेल सेवाएं रहेंगी बंद
लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: कोरोना महामारी को लेकर अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल (West Bengal) भी इसकी चपेट में हैं. राज्य में हर दिन कोविड-19 के मामले कम होने की अपेक्षा बढते ही जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस को (Coronavirus) लेकर पश्चिम बंगाल की हालत ना बिगड़े मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की है. ताकि इस महामारी को राज्य में फैलने से रोका जा सके. हालांकि इस लॉकडाउन में लोगों को को कुछ ढील जरूर दी गई हैं. लेकिन पहले की तरह स्कूल-कॉलेज के साथ मेट्रो-रेल सेवाएं बंद रहेंगी.

फिलहाल पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन जारी है. जो 30 जून को समाप्त होने वाला है. लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बुधवार को एक अहम बैठक की. जिसके बाद राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने पर फैसला लिया गया. सीएम ममता बनर्जी  के अनुसार लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर नेताओं के बीच विचारों की भिन्नता थी, लेकिन अंतत: तय किया गया कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ाने पर फैसला लिया गया. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 1 जून से चाय के बगानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 100 प्रतिशत काम करने की दी अनुमति

 पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया:

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के करीब 15 हजार मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 9,218 लोग  इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि 580 लोगों के जान गई है. हालांकि महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु के अपेक्षा पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले कम हैं. लेकिन राज्य में इस महामारी को रोकने को लेकर ममता सरकार ने लॉकडाउन  बढ़ाने पर फैसला लिया.