मुंबई के कांदिवली में उत्तर प्रदेश जाने के लिए जुटे थे सैकड़ों प्रवासी मजदूर, अंतिम समय में रद्द हुई दो ट्रेनें
कोरोना का कोहराम देश में थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान देश को झेलना पड़ा है. जिससे कई कंपनियां बंद हो गई हैं. यही कारण है कि प्रवासी मजदूरों का बड़ी संख्या में अपने गृह राज्य में पलायन जारी है.
मुंबई. कोरोना का कोहराम (Coronavirus Pandemic) देश में थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को चौथी बार बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान देश को झेलना पड़ा है. जिससे कई कंपनियां बंद हो गई हैं. यही कारण है कि प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) का बड़ी संख्या में अपने गृह राज्य में पलायन जारी है.प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन कुछ जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो कई तरह के सवाल खड़े करती हैं. ताजा मामला मुंबई (Mumbai) के कांदिवली (Kandivali) स्थित मैदानसे सामने आया है. जहां सैकड़ों की संख्या में मजदूर इकट्ठे हुए. इन मजदूरों को बोरीवली स्टेशन से यूपी के लिए ट्रेन पकड़ना था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश जाने वाली दो ट्रेन रद्द हो गईं. जिसकी वजह से यहां बड़ी संख्या में जमा हुआ मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है. इससे पहले भी मुंबई सहित कई जगहों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ दिखाई पड़ी है. इन मजदूरों की घर वापसी का सबसे बड़ा कारण है कामकाज बंद होना. यह भी पढ़े-प्रवासी मजदूरों को लेकर राजनीति जारी: सचिन पायलट बोले-यूपी सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण, अगर कांग्रेस बसें और खाना मुहैया करा रही तो इसका स्वागत होना चाहिए
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इन मजदूरों को पहले मुंबई की बेस्ट बसों से कांदिवली लाया गया और फिर उन्हें रेलवे स्टेशन के लिए भेजा गया. लेकिन जब ये सभी ग्राउंड पहुंचे तो पुलिस की तरफ से घोषणा कर बताया गया कि ट्रेन रद्द हो गई है और सभी अपने घर लौट जाएं.