दिल्ली: M2K मॉल में आग लगी, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH दिल्ली: M2K मॉल में आग लगी, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/KA2rBWwMd6— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
पुणे हिट एंड रन मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बाल अधिकार न्यायालय ने बड़ा फैसला देते हुए इस मामले में नाबालिग आरोपी वेदांत अग्रवाल को बाल सुधार गृह में रखा जाएगा.
दिल्ली के द्वारका के एक मॉल में आग लग गई है. जिसके कारण अफरातफरी का माहौल हो गया था. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
दिल्ली के अति संवेदनशील नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी मिली है. इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी सतर्क है.
#WATCH नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली अग्निशमन सेवा pic.twitter.com/OuJOS6OZhK— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
पुणे कार दुर्घटना मामले में नाबालिग आरोपी के पिता को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Pune car accident case | The minor accused's father has been sent to police custody till 24th May.— ANI (@ANI) May 22, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तेहरान पहुंचने पर ईरानी अधिकारियों ने स्वागत किया. वीपी धनखड़ ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आधिकारिक समारोह में शामिल होंगे.
Vice-President Jagdeep Dhankhar was received by Iranian authorities on his arrival in Tehran. VP Dhankhar will attend the official ceremony to pay condolences on the demise of Iranian President Seyyed Ebrahim Raisi and Foreign Minister H. Amir-Abdollahian. pic.twitter.com/BiprBUsDFn— ANI (@ANI) May 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में 3 भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है. इंडिया गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं. ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है.
#WATCH श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां… pic.twitter.com/D9T4vWBoQ7— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
यूपी में नोएडा के सेक्टर-67 स्थित एक प्लाई कंपनी में भीषण आग गई है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिशें में लग गई हैं.
#WATCH | Noida, UP: Fire breaks out at Ply Company in Sector 67, fire tenders at the spot. Efforts are underway to douse the fire. Further details awaited. pic.twitter.com/ftK7VZoVfi— ANI (@ANI) May 22, 2024
केरल की पेरियार नदी में भी सैकड़ों मछलियों के मरने की सूचना मिली है. नदी में समुद्री कैटफ़िश, सफेद सार्डिन और एंकोवी जैसी छोटी मछलियां भी मर गई हैं. इस वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
#WATCH | Kerala: A large number of dead fish were seen floating in Periyar River, in Ernakulam. Details awaited. pic.twitter.com/tZGLBjiLc0— ANI (@ANI) May 22, 2024
पुणे में सरकार पीकर दो लोगों को उड़ाने के बाद नगर निगम एक्शन में आ गया है. पुणे नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से बने दो पबों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया है.
Live Breaking News Headlines & Updates, May 22, 2024: पीएम मोदी आज यूपी के बाद दिल्ली के द्वारका में एक बड़ी रैली को संबोधित करेने जा रहे है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री इस दौरान सबसे पहले डीडीए पार्क का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम छ बजे द्वारका सेक्टर-14 के वेगास मॉल के सामने लोकसभा चुनाव को लेकर जनता को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के रैली के चलते इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, डीएक्सआर से गोल्फ कोर्स रोड पर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि डायवर्ट किया जाएगा. वहीं लोगों से द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से पीपल चौक तक वेगास मॉल, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 तक जाने से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक विभाग की तरफ से कहा गया है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election Election 2024: पीएम मोदी आज यूपी और दिल्ली में करेंगे चुनावी रैली, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
दिल्ली की 7 सीटों पर 25 मई को मतदान:
देश की राजधानी दिल्ली की 7 सीटों पर पांचवे चरण में 25 मई को एक ही चरण में मतदान है. मतदान को लेकर महज तीन दिन और बचे हुए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर चुनाव प्रचार करने को लेकर मैदान में जी जान लगा दिए हैं.