प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/ycETChO7NK— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
तेलंगाना के संगारेड्डी के एक बंद मैकेनिक शेड में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
#WATCH तेलंगाना: संगारेड्डी के एक बंद मैकेनिक शेड में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/pPv9tSYYAS— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस विधायकों से मिलने मध्य प्रदेश के बदनावर पहुंचे.
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कांग्रेस विधायकों से मिलने मध्य प्रदेश के बदनावर पहुंचे। pic.twitter.com/Ip3c93YQc7— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित किया.
#WATCH बारासात, उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला रैली को संबोधित करने बारासात पहुंचे। इस दौरान उनका अभिनंदन किया गया। pic.twitter.com/gE8sIh0BmC— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi addresses the women's rally at Barasat, North 24 Parganas district. pic.twitter.com/v43uHIN4h4— ANI (@ANI) March 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से आगरा मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम योगी ने मेट्रो में सवार होकर बच्चों के साथ ताजमहल स्टेशन से पूर्वी गेट स्टेशन तक का सफर किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा मेट्रो के प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में यात्रा कर रहे हैं, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली उद्घाटन किया। https://t.co/hD3Zxff7lj pic.twitter.com/79MFBs6924— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. उन्होंने कहा है किअप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.
Mamata Banerjee announces hike in salaries of Anganwadi workers in West Bengal
Read @ANI Story | https://t.co/sq5DyTAjmx#anganwadiworkers #MamataBanerjee #WestBengal pic.twitter.com/57cEmdsv9a— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2024
कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया.
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi welcomed by a huge crowd gathered at Esplanade metro station, in Kolkata
PM Modi inaugurated India's first underwater metro rail service, a short while ago. pic.twitter.com/5rMfUWHQ0f— ANI (@ANI) March 6, 2024
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi greeted by a crowd of supporters amid loud cheers of 'Modi Modi' and 'Jai Shree Ram' in Kolkata.
PM Modi inaugurated India's first underwater metro rail service, a short while ago. pic.twitter.com/RUboFpc6CQ— ANI (@ANI) March 6, 2024
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने यहां भारत की पहली अंडर वॉटर मेट्रो रेल का उद्घाटन भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन में सवार होकर स्कूली छात्रों के साथ यात्रा की.
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया। pic.twitter.com/DjeDbNDcrv— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे।कोलकाता के महाकरण मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। pic.twitter.com/ZS0qOzvvBi— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.
#WATCH गाजियाबाद (यूपी): कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र के एक धूपबत्ती-अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/8dj0CEafMV— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, March 6, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह सुबह करीब 10:15 बजे कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम हुगली नदी के नीचे बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद वे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. फिर रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान भी जाएंगे
इस टनल को कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) ने तैयार किया है. यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे चलेगी. इसके लिए हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है. इसमें दो ट्रैक बिछाए गए हैं. इस टनल में मेट्रो ट्रेन 80 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकेगी और मात्र 45 सेकेंड में इसे पार लेगी. इससे हावड़ा और कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
बता दें, फरवरी, 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्ट लेक सेक्टर वी और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था.