22 Mar, 22:26 (IST)

आईपीएल 2024 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में छह रन बनाते ही विराट ने इतिहास रच दिया. वह टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाजी बन गए.

22 Mar, 19:42 (IST)

सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने जानकारी दी है कि डमी स्टूडेंट्स, अयोग्य उम्मीदवारों को एडमिशन देनेवाली 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है.

22 Mar, 19:09 (IST)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा है कि,आपके तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया.सबको खत्म करने में लगे हैं.यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं.अंदर रहें या बाहर उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है.

22 Mar, 16:24 (IST)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ओडिशा की सभी 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने सोशल साइट X के जरिए ये जानकारी दी है.

22 Mar, 16:16 (IST)

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है.

22 Mar, 15:59 (IST)

हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. वे भाजपा में शामिल होंगे.

22 Mar, 14:54 (IST)

कोर्ट में ईडी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं. ईडी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति के गठन में सीधे तौर पर शामिल थे. केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खासों लोगों का पक्ष लिया. ED ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताते हुए कोर्ट में 28 पेजों की दलीलें पेश की हैं. 

22 Mar, 14:38 (IST)

प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगी.

22 Mar, 14:04 (IST)

बीजेपी ने पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की.

22 Mar, 13:59 (IST)

ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू की एक विशेष अदालत में पेश करने के लिए रवाना हो गई है.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, March 22, 2024: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ई़डी ने गुरुवार देर रात सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस हाइप्रोफाइल मामले पर आज सुनवाई हो सकती है.

ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. AAP ने इस प्रोटेस्ट के लिए इंडिया गठबंधन का सहयोग भी मांगा है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. AAP दफ्तर आने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं.

उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद एर्नाकुलम में AAP कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार करने पर NCP- शरदचंद्र पवार के नेता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि ये सब एक व्यवस्थित योजना है. ये शर्मनाक बात है और लोकतंत्र के लिए घातक है, क्योंकि एक नेता जो भाजपा के खिलाफ बोल रहा है उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. भाजपा क्यों सिर्फ INDIA गठबंधन के दलों पर ही निशाना साध रही है?