दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन के फ्लोर नेताओं की बैठक जारी है.
#WATCH दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन के फ्लोर नेताओं की बैठक जारी है।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/RuRsJGkgdE— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2024
भारतीय फुटबॉल आइकन बाईचुंग भूटिया ने मंगलवार को चुनावी राजनीति छोड़ दी है. भूटिया की ओर जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा, "2024 के चुनाव परिणामों के बाद मुझे एहसास हुआ है कि चुनावी राजनीति मेरे लिए बिल्कुल नहीं है.
जनता दल सेक्युलर के पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह एफआईएआर यौन शोषण और आपराधिक धमकी देने को लेकर की गई है.
गुजरात में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते गिर सोमनाथ में बाढ़ जैसे हालात बन गए है.आईएमडी ने वलसाड, जामनगर, द्वारका, दमन और दादरा नगर हवेली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
VIDEO | #Rainfall leads to waterlogging in several parts of Gujarat's Gir Somnath. pic.twitter.com/Ox459V1Dme— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2024
पश्चिम बंगाल की मेहता बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता के मेहता बिल्डिंग में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/eWG82tFaxx— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2024
जम्मू और कश्मीर में जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है.
#WATCH | Katra, Jammu and Kashmir: Direct helicopter services have been started from Jammu to Shri Mata Vaishno Devi. pic.twitter.com/YD29YFTZob— ANI (@ANI) June 25, 2024
AAP का कहना है, "हम हाईकोर्ट के फैसले से असहमत हैं. हम इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. जमानत पर आदेश को इस तरह से नहीं रोका जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कल यही कहा है.
AAP says, "We dissent with the decision of the High Court. We will challenge this decision in the Supreme Court. The order on bail can't be stayed in this manner, the Supreme Court too has said this yesterday." https://t.co/GtQcuYlZUx— ANI (@ANI) June 25, 2024
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC), भारत ने तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से 47 से अधिक लोगों की मौत की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
The National Human Rights Commission (NHRC), India has taken suo motu cognizance of a media report that more than 47 people lost life after consuming spurious liquor in Kallakurichi district, Tamil Nadu. Reportedly, a large number of people including women are under treatment in… pic.twitter.com/XmNdV4yQFN— ANI (@ANI) June 25, 2024
राज्यसभा सत्र से पहले, आप ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राज्यसभा में आप संसदीय दल का नेता नामित किया है, जबकि सांसद राघव चड्ढा को उपनेता और एनडी गुप्ता को मुख्य सचेतक नामित किया है.
Ahead of the Rajya Sabha session, AAP nominates Rajya Sabha MP Sanjay Singh as the leader of AAP Parliamentary Party in Rajya Sabha, while MP Raghav Chadha as deputy leader and ND Gupta as chief whip. pic.twitter.com/Uq9NKLLlKM— ANI (@ANI) June 25, 2024
एनडीए नेताओं ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए.
एनडीए नेताओं ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए।
(सोर्स: ओम बिरला का कार्यालय) pic.twitter.com/s66YOvAA70— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, June 24, 2024: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर फैसला सुनाएगी. जिसमें कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है. कोर्ट मामले में अपना फैसला दोपहर बाद सुनाएगी. ऐसे में लोगों की निगाहें होगी कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलती है या नहीं
दरअसल जस्टिस सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने निचली अदालत के फैसले को ईडी द्वारा चुनौती दिये जाने के बाद 21 जून को आदेश सुरक्षित रख लिया था. हाई कोर्ट ने फैसला सुनाये जाने तक निचली अदालत के फैसले के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी. यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल को लेकर ED पहुंची दिल्ली हाई कोर्ट, सुनवाई पूरी होने तक जमानत के आदेश पर लगी रोक
हालांकि सीएम केजरीवाल के जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा रोक अगाने को लेकर ऊपरी अदालत सुप्रीम कोर्ट भी रूख किया. लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया कि हाई कोर्ट के फैसले वे इंतेजार करें.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात दुखद हादसा हो गया. यहां प्रेम नागार इलाके में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने की वजह से चार लोगों की जाना चली गई.