25 Jun, 21:13 (IST)

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन के फ्लोर नेताओं की बैठक जारी है.

25 Jun, 20:29 (IST)

भारतीय फुटबॉल आइकन बाईचुंग भूटिया ने मंगलवार को चुनावी राजनीति छोड़ दी है. भूटिया की ओर जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा, "2024 के चुनाव परिणामों के बाद मुझे एहसास हुआ है कि चुनावी राजनीति मेरे लिए बिल्कुल नहीं है.

25 Jun, 19:33 (IST)

जनता दल सेक्युलर के पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह एफआईएआर यौन शोषण और आपराधिक धमकी देने को लेकर की गई है.

25 Jun, 18:15 (IST)

गुजरात में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते गिर सोमनाथ में बाढ़ जैसे हालात बन गए है.आईएमडी ने वलसाड, जामनगर, द्वारका, दमन और दादरा नगर हवेली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

25 Jun, 17:32 (IST)

पश्चिम बंगाल की मेहता बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

25 Jun, 16:29 (IST)

जम्मू और कश्मीर में जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है.

25 Jun, 15:17 (IST)

AAP का कहना है, "हम हाईकोर्ट के फैसले से असहमत हैं. हम इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. जमानत पर आदेश को इस तरह से नहीं रोका जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कल यही कहा है.

25 Jun, 14:28 (IST)

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC), भारत ने तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से 47 से अधिक लोगों की मौत की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

25 Jun, 13:25 (IST)

राज्यसभा सत्र से पहले, आप ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राज्यसभा में आप संसदीय दल का नेता नामित किया है, जबकि सांसद राघव चड्ढा को उपनेता और एनडी गुप्ता को मुख्य सचेतक नामित किया है.

25 Jun, 12:51 (IST)

एनडीए नेताओं ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, June 24, 2024: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर फैसला सुनाएगी. जिसमें कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है. कोर्ट मामले में अपना फैसला दोपहर बाद सुनाएगी. ऐसे में लोगों की निगाहें होगी कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलती  है या नहीं

दरअसल जस्टिस सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने निचली अदालत के फैसले को ईडी द्वारा चुनौती दिये जाने के बाद 21 जून को आदेश सुरक्षित रख लिया था. हाई कोर्ट ने फैसला सुनाये जाने तक निचली अदालत के फैसले के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी. यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल को लेकर ED पहुंची दिल्ली हाई कोर्ट, सुनवाई पूरी होने तक जमानत के आदेश पर लगी रोक

हालांकि सीएम केजरीवाल के जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा रोक अगाने को लेकर ऊपरी अदालत सुप्रीम कोर्ट भी रूख किया. लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया कि हाई कोर्ट के फैसले वे इंतेजार करें.

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात दुखद हादसा हो गया. यहां प्रेम नागार इलाके में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की दम  घुटने की वजह से चार लोगों की जाना चली गई.