जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटर शुरू हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा है.
दिल्ली: आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में आग की घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की.
#WATCH दिल्ली: आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में आग की घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की। pic.twitter.com/mqD1S8qkVI— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से नाराज हुई बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, कहा- "जम्मू-कश्मीर में, अभी हाल ही में, जो आतंकी वारदातें हुई हैं. जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है.
मणिपुर के कामजोंग में आज शाम 5. 32 बजे के समय पर रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. ये जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है.
मणिपुर के कामजोंग में आज 17:32 IST पर रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/ohYjHdazw3— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
अयोध्या से जीतनेवाले सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा से इस्तीफा दिया है. इससे पहले उनके पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक जगह से इस्तीफा दिया था.
कुवैत के मंगाफ में एक इमारत में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई.बताया जा रहा है की मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर स्थित राजभवन से रवाना हुए. वे जल्द ही ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जनता मैदान पहुंचेंगे.
#WATCH | Odisha: Prime Minister Narendra Modi leaves from Raj Bhavan in Bhubaneswar
He will shortly arrive at Janata Maidan to attend the swearing-in ceremony of Odisha CM-designate Mohan Charan Majhi. pic.twitter.com/qFRIMmpr71— ANI (@ANI) June 12, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि जब चुनाव शुरू हुआ तो भाजपा का समर्थन करने वाली मीडिया ने कहा कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी. प्रधानमंत्री '400 पार' कह रहे थे. उनके सभी वरिष्ठ नेता '400 पार' कह रहे थे. एक महीने के बाद वे '300 पार' कहने लगे. कुछ समय बाद '200 पार' और सभी ने चुनाव का परिणाम देखा. यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था. INDIA गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया था. CBI, ED और पूरा प्रशासन हमारे खिलाफ था. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के अनुकूल चुनाव की रूपरेखा तैयार की. तमाम प्रयासों के बाद भी प्रधानमंत्री वाराणसी में हार से बमुश्किल बच पाए. भाजपा अयोध्या तक में हार गई. वे (भाजपा) उत्तर प्रदेश में हार गए. वे इसलिए हारे क्योंकि वे भारत के विचार पर हमला कर रहे थे.
#WATCH वायनाड, केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब चुनाव शुरू हुआ तो भाजपा का समर्थन करने वाली मीडिया ने कहा कि उन्हें(भाजपा को) 400 सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री '400 पार' कह रहे थे। उनके सभी वरिष्ठ नेता '400 पार' कह रहे थे। एक महीने के बाद वे… pic.twitter.com/4rMnrCc6Hh— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को नीट परीक्षा के मुद्दे पर पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि यह पत्र आपके ध्यान में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी 2024 परीक्षा के संचालन और 4 जून को परिणाम जारी होने के बाद सामने आई खामियों को लाने के लिए है. परीक्षा के संचालन, परीक्षा से पहले पेपर लीक होने और छात्रों को मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स देने के फैसले को लेकर चिंताएं हैं.
Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi writes a letter to Education Minsiter Dharmendra Pradhan on the issue of NEET examination.
The letter reads "This is to bring to your immediate and urgent attention the concern over the conduct of the NEET UG 2024 exam by the National… pic.twitter.com/BBp5wA4pqu— ANI (@ANI) June 12, 2024
जम्मू और कश्मीर में कल रात हुए आतंकवादी हमले के बाद कठुआ के हीरानगर इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है.
जम्मू और कश्मीर: कल रात हुए आतंकवादी हमले के बाद कठुआ के हीरानगर इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। pic.twitter.com/dVJl5MFJ4w— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, June 12, 2024: आंध्र प्रदेश में एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (TDP)को प्रचंड जीत मिलने के बाद आज प्रदेश के नए सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. जिसको लेकर राजभव में तैयारियां पूरी कर ली गई है. पार्टी प्रमुख नायडू सुबह 11.27 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल होगा. चंद्रबाबू नायडू जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं उनके साथ 24 मंत्री भी , शपथ लेने वाले हैं. प्रदेश में जहां नायडू सीएम के रूप में शपथ लेंगे. वहीं कल्याण सिंह को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
बुधवार की सुबह जारी की गई 24 मंत्रियों की सूची में जन सेना पार्टी के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री शामिल हैं. बाकी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के हैं. यह भी पढ़े: Chandra Babu Naidu’s Statement: चंद्रबाबू नायडू का बडा बयान कहा- अमरावती ही है आंध्र प्रदेश की राजधानी
पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण में होंगे शामिल:
राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा और अन्य एनडीए सहयोगी दलों के नेता शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे.
टीडीपी सरकार में चंद्रबाबू नायडू का बेटा भी बनेगा मंत्री:
मंत्रिपरिषद में चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश, टीडीपी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अत्चन्नायडू और जन सेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंदला मनोहर शामिल हैं.