09 Apr, 21:51 (IST)

9 अप्रैल(मंगलवार) को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश की आगामी विधान सभा के लिए उम्मीदवारों की एक सूची जारी की. सबसे पुरानी पार्टी ने नेल्लोर से कोप्पुला राजू और एलुरु से लावण्या कावुरी को मैदान में उतारा है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पूरी सूची देखें.
ट्वीट देखें:

09 Apr, 19:00 (IST)

साइमन हैरिस आयरलैंड के सबसे युवा प्रधान मंत्री बन गए जब आयरिश संसद ने 9 अप्रैल( मंगलवार) को उनके नामांकन को मंजूरी दे दी. 88 में से 69 वोटों के बाद सांसदों ने उनके नामांकन को मंजूरी दे दी. हैरिस, लियो वराडकर से ताओसीच या आयरिश नेता का पदभार संभालेंगे. राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस आज उन्हें अपने पद की मुहर लगाएंगे.ट्वीट देखें: 

09 Apr, 18:17 (IST)

9 अप्रैल(मंगलवार) को भारतीय चुनाव आयोग (ECE) ने भाजपा नेता हेमा मालिनी के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है. मामले में 11 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है. एजेंसी ने आगे मांग की है पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक बातचीत सुनिश्चित करने पर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से कार्रवाई की जाए, यह दोहराते हुए कि चुनाव अभियान को महिलाओं के लिए किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता है.ट्वीट देखें:

09 Apr, 16:09 (IST)

यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के गोखले मार्ग स्थित खनिज भवन में भीषण आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं.

09 Apr, 13:42 (IST)

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक एक फैक्ट्री भीषण आग लग गई है. आग लगने के दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है.

09 Apr, 13:01 (IST)

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को 'जेड' श्रेणी सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की है.

09 Apr, 12:17 (IST)

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा हो गया. सीटों के बंटवारे केतहत प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में 21 पर शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव गुट चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस 17 सीटें मिली है. जबकि 10 सीटें शरद गुट को मिलीं

09 Apr, 11:45 (IST)

मुंबई के वर्ली इलाके में इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

09 Apr, 10:47 (IST)

पूर्व कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. पिछले कुछ दिन से अजब सिंह कुशवाह बीजेपी के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के संपर्क में थे.

09 Apr, 10:43 (IST)

लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान उमरिया में जंगल में महुआ चुन रही आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, April 9, 2024: लोकसभा के तारीखों के ऐलान के बाद पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाने वाले हैं. पहले चारण के मतदान को लेकर अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री पार्टी के जीत के लिए देश भर में रैली पर रैली कर रहे है. इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री एमपी के दौरे पर हैं. यहां महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में प्रधानमंत्री एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश पहुंचने के बाद दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के जनसभा को लेकर बालाघाट में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. ताकि सभा के दौरान किसी भी तरफ की गड़बड़ी ना पैदा हो.

बालाघाट संसदीय सीट से बालाघाट नगर पालिका की महिला पार्षद भारती पारधी को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. हालांकि पिछले चुनाव में बालाघाट संसदीय सीट से ढाल सिंह बिसेन का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. ढाल सिंह बिसेन चुनाव जीतने में कामयाब भी रहे.लेकिन बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर महिला पार्षद भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है.