9 अप्रैल(मंगलवार) को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश की आगामी विधान सभा के लिए उम्मीदवारों की एक सूची जारी की. सबसे पुरानी पार्टी ने नेल्लोर से कोप्पुला राजू और एलुरु से लावण्या कावुरी को मैदान में उतारा है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पूरी सूची देखें.
ट्वीट देखें:
Congress releases a list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha and the Legislative Assembly of Andhra Pradesh. pic.twitter.com/ZtOaK87ztQ— ANI (@ANI) April 9, 2024
साइमन हैरिस आयरलैंड के सबसे युवा प्रधान मंत्री बन गए जब आयरिश संसद ने 9 अप्रैल( मंगलवार) को उनके नामांकन को मंजूरी दे दी. 88 में से 69 वोटों के बाद सांसदों ने उनके नामांकन को मंजूरी दे दी. हैरिस, लियो वराडकर से ताओसीच या आयरिश नेता का पदभार संभालेंगे. राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस आज उन्हें अपने पद की मुहर लगाएंगे.ट्वीट देखें:
9 अप्रैल(मंगलवार) को भारतीय चुनाव आयोग (ECE) ने भाजपा नेता हेमा मालिनी के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है. मामले में 11 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है. एजेंसी ने आगे मांग की है पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक बातचीत सुनिश्चित करने पर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से कार्रवाई की जाए, यह दोहराते हुए कि चुनाव अभियान को महिलाओं के लिए किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता है.ट्वीट देखें:
ECI issues notice to Congress leader Randeep Surjewala for his comments against BJP leader Hema Malini; response sought by April 11, 2024 (5 pm)
ECI demands action from the INC President on ensuring respectful public discourse towards women by party leaders and functionaries;…— ANI (@ANI) April 9, 2024
यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के गोखले मार्ग स्थित खनिज भवन में भीषण आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं.
#WATCH लखनऊ (यूपी): हजरतगंज थाना क्षेत्र के गोखले मार्ग स्थित खनिज भवन में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/XhjspfUrzk— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
दिल्ली के मुंडका इलाके में एक एक फैक्ट्री भीषण आग लग गई है. आग लगने के दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है.
Fire broke out in a factory in the Mundka area. Around 26 fire tenders sent to the spot. Fire is being extinguished: Delhi Fire Service
More details awaited.— ANI (@ANI) April 9, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को 'जेड' श्रेणी सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की है.
Centre has provided 'Z' category CRPF security cover to Chief Election Commissioner Rajiv Kumar across the country: Sources— ANI (@ANI) April 9, 2024
महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा हो गया. सीटों के बंटवारे केतहत प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में 21 पर शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव गुट चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस 17 सीटें मिली है. जबकि 10 सीटें शरद गुट को मिलीं
Shiv Sena Uddhav faction will contest elections on 21 seats in Maharashtra, NCP SCP will contest elections on 10 seats and Congress on 17 seats.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/toM2Ijnz4A— ANI (@ANI) April 9, 2024
मुंबई के वर्ली इलाके में इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
Maharashtra | A fire broke out at a godown in the industrial estate of the Worli area, Mumbai. As soon as information about the fire was received, 5 fire brigade vehicles reached the spot and started controlling the fire. There is no information about anyone getting injured in…— ANI (@ANI) April 9, 2024
पूर्व कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. पिछले कुछ दिन से अजब सिंह कुशवाह बीजेपी के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के संपर्क में थे.
#WATCH मुरैना: पूर्व कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। (08.04) pic.twitter.com/NYsNd5Lybk— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान उमरिया में जंगल में महुआ चुन रही आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की.
मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उमरिया में जंगल में महुआ चुन रही आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की।
(सोर्स: कांग्रेस) pic.twitter.com/hiMfMLAtmx— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, April 9, 2024: लोकसभा के तारीखों के ऐलान के बाद पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाने वाले हैं. पहले चारण के मतदान को लेकर अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री पार्टी के जीत के लिए देश भर में रैली पर रैली कर रहे है. इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री एमपी के दौरे पर हैं. यहां महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में प्रधानमंत्री एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश पहुंचने के बाद दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के जनसभा को लेकर बालाघाट में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. ताकि सभा के दौरान किसी भी तरफ की गड़बड़ी ना पैदा हो.
बालाघाट संसदीय सीट से बालाघाट नगर पालिका की महिला पार्षद भारती पारधी को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. हालांकि पिछले चुनाव में बालाघाट संसदीय सीट से ढाल सिंह बिसेन का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. ढाल सिंह बिसेन चुनाव जीतने में कामयाब भी रहे.लेकिन बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर महिला पार्षद भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है.