Buldhana Shocker: हॉस्पिटल में पीने के लिए बीड़ी जलाई, खुद को भी लगाई आग, शख्स की मौके पर मौत, बुलढाना जिले की हैरान करनेवाली घटना
बुलढाना के लोणार के ग्रामीण हॉस्पिटल में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहां पर एक मानसिक बीमार शख्स ने बीड़ी जलाई और इसके बाद खुद को भी आग लगा ली.
बुलढाना, महाराष्ट्र: बुलढाना के लोणार के ग्रामीण हॉस्पिटल में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहां पर एक मानसिक बीमार शख्स ने पीने के लिए बीड़ी जलाई और इसके बाद खुद को भी आग लगा ली. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. अस्पताल में ही ये हुआ तो सनसनी मच गई. बताया गया है कि यह युवक मानसिक बीमार था.
इस घटना के बाद परिसर में और हॉस्पिटल प्रशासन में भी अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है की रविवार की रात में ये घटना हुई. इस शख्स को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. इस शख्स ने बीड़ी पीने के लिए माचिस की तीली जलाई और खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद वो झुलस गया और उसकी मौत हो गई. ये भी पढ़े:Buldhana: महिला की आंख से निकली जिंदा 60 इल्लियां, डॉक्टर हैरान, बुलढाना के चिखली तहसील की घटना
घटना के समय कोई मरीज नहीं था भर्ती
इस घटना के दौरान कोई भी मरीज ग्रामीण हॉस्पिटल में भर्ती नहीं था. जिसके कारण दुसरे लोगों की भी जान बच गई. लेकिन हॉस्पिटल का स्टाफ आखिर कहां था, इसपर अब सवाल उठने लगे है.
हॉस्पिटल की लापरवाही आई सामने
बताया जा रहा है की अगर हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर, नर्स या फिर कोई कर्मचारी मौजूद होता तो इस घटना को रोका जा सकता था. इस घटना के बाद हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है.