
रांची, झारखंड: झारखंड के रांची के नगड़ी टोल प्लाजा पर एक बड़ा हादसा सामने आया है. जिसमें टोल प्लाजा पर लगा बड़ा सा हाई मास्ट लाइट पोल एक ऑटो रिक्शा पर गिर गया. जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इस हादसे के बाद टोल कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की.
वीडियो में देख सकते है की ऑटो पर पोल गिरने की वजह से ऑटो रिक्शा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @news11bharat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच में जुट गई है.ये भी पढ़े:Ranchi Road Accident: रांची में भीषण सडक हादसा, अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलटी, 4 लोगों की मौत
ऑटोरिक्शा पर गिरा लाइट टावर
रांची के टोल प्लाजा में खंबा गिरने से बड़ा हादसा!#ranchi #itki #accident #tollplaza #JharkhandNews #jharkhandlatestnews #JharkhandUpdate #news11bharat pic.twitter.com/KlqolYbjjv
— News11 Bharat (@news11bharat) February 4, 2025
यात्रियों से भरें ऑटो रिक्शा पर गिर गया पोल
जानकारी के मुताबिक़ रांची से गुमला की ओर जानेवाले हाईवे में टोल प्लाजा के पास लगे हाई मास्ट लाइट का टावर अचानक यात्रियों से भरे ऑटो पर गिर पड़ा.टावर इतना वजनी था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.ऑटो में सवार दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके साथ ही कई लोग दब भी गए थे. इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला.
सरकार ने की मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा
इस घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनो को मुआवजा देने की घोषणा की गई है. बताया जा रहा है गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को इलाज के हॉस्पिटल भेजा गया है. बताया जा रहा है की ऑटो में सवार लोग सभी आसपास के रहनेवाले थे.